कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक साबित हुई तेज रफ्तार, पिछले साल 3.19 लाख लोगों की हुई मौत

पिछले साल देश में हुई 4.49 लाख सड़क दुर्घटनाओं में से लगभग 71 प्रतिशत सड़क दुर्घटना, तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुई.

पिछले साल देश में हुई 4.49 लाख सड़क दुर्घटनाओं में से लगभग 71 प्रतिशत सड़क दुर्घटना, तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुई.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
accident

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पिछले साल देश में हुई 4.49 लाख सड़क दुर्घटनाओं में से लगभग 71 प्रतिशत सड़क दुर्घटना, तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुई. यह जानकारी संसद को शनिवार को दी गई. सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री वी के सिंह ने राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में कहा, ‘‘उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पिछले कैलेंडर वर्ष 2019 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की कुल संख्या 4,49,002 है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करते हुए 97 लोगों की मौत हुई : पीयूष गोयल

इनमें से 3,19,028 सड़क दुर्घटनाएं (71.1%) दुर्घटना, तेज गति से वाहन चलाने से हुई हैं.’’ उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हर जिले में सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए ‘‘सांसदों की सड़क सुरक्षा समिति’’ को सूचित किया है. मंत्री ने कहा कि उस जिले के संसद सदस्य (लोकसभा) इस समिति के अध्यक्ष होंगे.

ये भी पढ़ें- मां के दूध का चमत्कार, 980 ग्राम की नवजात बच्ची ने कोरोना को दी मात

सिंह ने कहा कि मंत्रालय ने शिक्षा, इंजीनियरिंग (सड़क और वाहन दोनों), प्रवर्तन और आपातकालीन देखभाल के आधार पर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को हल करने के लिए एक बहुस्तरीय रणनीति तैयार की है. भारत में प्रतिवर्ष लगभग पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जो दुनिया में सबसे अधिक है. इन दुर्घटनाओं में लगभग 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं और करीब 3 लाख अपंग हो जाते हैं.

Source : Bhasha

covid-19 Road Accident corona-virus coronavirus Road Accidents in India
Advertisment