छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोविड-19 के 304 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 12,502 हो गई. राज्य में संक्रमण से सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी समेत तीन और मरीजों की मृत्यु हो गयी. इलाज के बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 208 और लोगों को छुट्टी दी गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 304 नए मामले आए.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोविड-19 के 707 नये मरीज सामने आए, 20 और लोगों की मौत
इनमें रायपुर जिले से 148, दुर्ग से 40, महासमुंद से 20, राजनांदगांव से 15, जांजगीर-चांपा से 12, नारायणपुर से 11, जशपुर से नौ, बेमेतरा और सरगुजा से सात-सात, बिलासपुर से छह मामले आए . उन्होंने बताया कि कोण्डागांव, सुकमा और बीजापुर से चार-चार, गरियाबंद, बलौदाबाजार और रायगढ़ से तीन-तीन, बालोद और कांकेर से दो-दो मामले आए.
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सोमवार को सीमा सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि दुर्ग जिले के भिलाई निवासी बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट (57) को सांस लेने में तकलीफ की वजह से पांच दिसंबर को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था.
संक्रमण के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है. राज्य में बीएसएफ के 416 जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से 347 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. वहीं, 67 लोगों का इलाज किया जा रहा है. बीएसएफ के दो कर्मियों की मौत संक्रमण से हुई है.
यह भी पढ़ें- मणिपुर में गिरने से बच गई बीजेपी सरकार, CM बीरेन सिंह ने फ्लोर टेस्ट में विश्वास मत हासिल किया
अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश के मंडला जिले के 58 वर्षीय मरीज की मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि बिलासपुर के मोपका निवासी 38 वर्षीय महिला को बुखार की वजह से छह अगस्त को बिलासपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. संक्रमण से महिला की मौत हो गयी. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 38,1018 नमूनों की जांच की गई है.
राज्य में 3386 मरीजों का इलाज किया जा रहा है तथा 9017 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. राज्य में पिछले एक माह के दौरान 8500 से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है तथा 82 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 4283 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है.
Source : Bhasha