देश में एक दिन में मिले कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 28,701 नए मरीज, पिछले 24 घंटे में 500 मौतें

भारत में कोरोना वायरस ने अब तक का सर्वाधिक एक-दिवसीय रिकॉर्ड बनाया है. देश में पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा 28,701 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
coronavirus

देश में एक दिन में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 28,701 नए मरीज, 500 मौतें( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) ने अब तक का सर्वाधिक एक-दिवसीय रिकॉर्ड बनाया है. देश में पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा 28,701 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े 8 लाख के पार पहुंच चुका है. जबकि 500 और मरीजों की मौत हो गई है, जिससे कुल मृतकों की संख्या 23 हजार को पार कर गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: चीन-पाकिस्तान को ध्यान में रख अमेरिका से 72,000 असॉल्ट राइफल खरीद रहा भारत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 8,78,254 हो गई. वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से 500 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 23,174 हो गई. अब तक 5,53,470 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 3,01,609 लोगों का इलाज चल रहा है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान संकट: रात 2.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस ने किया गहलोत सरकार के बने रहने का दावा

एक अधिकारी ने कहा कि अब तक 63.01 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमण की पुष्टि वाले कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. गौरतलब है कि यह लगातार चौथा ऐसा दिन है, जब देश में संक्रमण के 26,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 12 जुलाई तक 1,18,06,254 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 2,19,103 नमूनों की जांच रविवार को हुई.

यह वीडियो देखें: 

India Covid 19 corona-virus covid-19
      
Advertisment