G-20: 26/11 जैसे हमले की ताक में आतंकी, अब मेहमान नहीं जाएंगे गुलमर्ग

26/11-type terror attack plot exposed, Kashmir plan of G20 delegates tweaked : कश्मीर में आतंकवादी संगठन और सीमा पार पाकिस्तान में बैठे उनके आका फिर से 26/11 जैसे आतंकी हमले की ताक में हैं. इसका खुलासा हुआ है कश्मीर में पकड़े गए जैश के मेंबर की गिरफ्तारी के बाद, जो गुलमर्ग में होने वाली जी-20 की बैठक से जुड़ी हरेक...

26/11-type terror attack plot exposed, Kashmir plan of G20 delegates tweaked : कश्मीर में आतंकवादी संगठन और सीमा पार पाकिस्तान में बैठे उनके आका फिर से 26/11 जैसे आतंकी हमले की ताक में हैं. इसका खुलासा हुआ है कश्मीर में पकड़े गए जैश के मेंबर की गिरफ्तारी के बाद, जो गुलमर्ग में होने वाली जी-20 की बैठक से जुड़ी हरेक...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
G 20 Meetings in Kashmir

G 20 Meetings in Kashmir ( Photo Credit : File)

26/11-type terror attack plot exposed, Kashmir plan of G20 delegates tweaked : कश्मीर में आतंकवादी संगठन और सीमा पार पाकिस्तान में बैठे उनके आका फिर से 26/11 जैसे आतंकी हमले की ताक में हैं. इसका खुलासा हुआ है कश्मीर में पकड़े गए जैश के मेंबर की गिरफ्तारी के बाद, जो गुलमर्ग में होने वाली जी-20 की बैठक से जुड़ी हरेक जानकारी सीमा पार बैठे अपने आकाओं को दे रहा था. एनआईए ने कुपवाड़ा के रहने वाले इस आतंकी मोहम्मद उबैद मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी और 26/11 जैसे आतंकी हमले की साजिश को देखते हुए अब विदेशी मेहमानों के गुलमर्ग जाने वाले कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

जैश कमांडर के संपर्क में था मलिक

Advertisment

एनआईए की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान कुपवाड़ा ज़िले के मोहम्मद उबैद मलिक के रूप में हुई है. मोहम्मद उबैद मलिक पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद कमांडर के लगातार संपर्क में था और उसे सैनिकों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के बारे में बता रहा था.

ये भी पढ़ें : Karnataka: 'आतंकी हमले में BJP का एक भी नेता नहीं मरा', राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सिद्धारमैया के बिगड़े बोल

HIGHLIGHTS

  • कश्मीर में जैश ए मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार
  • सीमा पार बैठे आकाओं को दे रहा था जानकारी
  • एनआईए ने पाकिस्तान का प्लान कर दिया एक्सपोज
आतंकी हमला G20 कश्मीर G 20 Meetings in Kashmir G 20 Meeting 26/11-type terror attack Terror plot exposed Kashmir plan of G20 गुलमर्ग
Advertisment