Advertisment

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कोरोना से जुड़े 21 मामलों की होगी सुनवाई

देश में ऑक्सीजन के आवंटन, ज़रूरी दवाओं की उपलब्धता और कोविड से निपटने की भविष्य की तैयारियों पर सुझाव देने के लिए  12 सदस्यीय नेशनल टास्क फोर्स बनाया था.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
21 cases related to Corona to be heard in Supreme Court on Monday

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कोरोना से जुड़े 21 मामलों की होगी सुनवाई( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट में कल कोरोना से जुड़े 21 मामले सुनवाई के लिए लगे है. इनमें ऑक्सीजन, दवा सप्लाई बेहतर बनाना शामिल ,राज्यों को वैक्सीन मुफ्त या रियायती दर पर देना, धार्मिक/राजनीतिक भीड़ पर नियंत्रण और दिल्ली से किसान आंदोलनकारियों को हटाना जैसे मसले भी शामिल है. इससे पहले SC  ने देश में ऑक्सीजन के आवंटन, ज़रूरी दवाओं की उपलब्धता और कोविड से निपटने की भविष्य की तैयारियों पर सुझाव देने के लिए  12 सदस्यीय नेशनल टास्क फोर्स बनाया था. इसके अलावा राज्यो की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि टास्क फोर्स हर राज्य में ऑक्सीजन ऑडिट के लिए टीम बनाए. दिल्ली के लिए ऑडिट टीम SC ने खुद बनाई है.

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में बढ़ाया गया 100 बेड, चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव कल करेंगे उद्घाटन

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को काबू करने के लिए देश में हर तरह के उपाय किए जा रहे हैं. महामारी (Pendamic) इतनी तेजी से बढ़ रही है के कई राज्यों को ऑक्सीजन और जरुरी दवाओं की भारी अभाव का सामना करना पड़ रहा है. इस बुरे समय में देश के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने भी अपनी नजरें लगातार इस पर बना रखी है. शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में ऑक्सीजन और जरुरी दवाओं के आवंटन के लिए 12- सदस्यीय राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई इस नेशनल टास्क फोर्स के सदस्यों के नामों का ऐलान भी कर दिया गया है. आइए आपको बताते हैं कि ये 12 सदस्य कौन हैं और इनका बैक ग्राउंड क्या है. 

यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार वैक्सीन का निर्यात कर अपनी छवि बनाने में लगी थी : सिसोदिया

नेशनल टास्क फोर्स के 12 सदस्यों के नाम

  • डॉक्टर भबतोष विश्वास, पूर्व कुलपति, पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, कोलकाता.
  •  डॉक्टर देवेंद्र सिंह राणा, चेयरपर्सन, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, सर गंगा राम अस्पताल, दिल्ली.
  • डॉक्टर देवी प्रसाद शेट्टी, चेयरपर्सन और कार्यकारी निदेशक, नारायण हेल्थकेयर, बेंगलुरु.
  • डॉक्टर गगनदीप कांग, प्रोफेसर, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर, तमिलनाडु.
  • डॉक्टर जेवी पीटर, डायरेक्टर, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर, तमिलनाडु.
  • डॉक्टर नरेश त्रेहन, चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक, मेदांता अस्पताल और हर्ट इंस्टीट्यूट गुरुग्राम.
  •  डॉक्टर राहुल पंडित, डायरेक्टर, क्रिटिकल केयर मेडिसिन एंड आईसीयू, फोर्टिस अस्पताल, मुलुंड (मुंबई) और कल्याण (महाराष्ट्र).
  • डॉक्टर सौमित्र रावत, चेयरमैन और हेड, डिपार्टमेंट ऑफ सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और लिवर ट्रांसप्लांट, सर गंगा राम अस्पताल, दिल्ली.
  • डॉक्टर शिव कुमार सरीन, वरिष्ठ प्रोफेसर और हेड ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ हेपेटोलॉजी,  डायरेक्टर, इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंस (ILBS), दिल्ली.
  •  डॉक्टर जरीर एफ उदवाडिया, कंसल्टेंट चेस्ट फिजिशियन, हिंदुजा हॉस्पिटल, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल और पारसी जनरल हॉस्पिटल, मुंबई.
  •  सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार.
  •  नेशनल टास्क फोर्स के संयोजक भी इसके सदस्य होंगे, जो केंद्र सरकार में कैबिनेट सचिव स्तर का अधिकारी होगा.

    HIGHLIGHTS

  • सुप्रीम कोर्ट में कल कोरोना से जुड़े 21 मामले सुनवाई के लिए लगे है
  • ऑक्सीजन, दवा सप्लाई बेहतर बनाना शामिल, राज्यों को वैक्सीन मुफ्त या रियायती दर पर देना
  • दिल्ली से किसान आंदोलनकारियों को हटाना जैसे मसले भी शामिल है

Source : News Nation Bureau

covid positive case in supreme court Supreme Court on Oxygen Crisis Supreme Court Supreme Court on RT-PCR
Advertisment
Advertisment
Advertisment