'कांग्रेस से 20 साल पहले वीर सावरकर ने संपूर्ण स्वराज की मांग की थी'

वीर सावरकर के पोते के पाते रणजीत सावरकर ने कहा कि सावरकर बड़े देशभक्ति थे. सावरकर जी की 1925 में पब्लिश किताब में स्पष्ट हो गया था. रणजीत सावरकर ने कहा कि गांधी जी ने खुद लिखा था कि सावरकर छोड़े.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
NEWS NATION

सावरकर बड़े देशभक्ति थे( Photo Credit : न्यूज नेशन )

वीर सावरकर के नाम पर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने है. जहां बीजेपी सावरकर को देशभक्त बताती है. वहीं, कांग्रेस उन्हें देश का गद्दार बताती है. कांग्रेस हमेशा कहती है कि सावरकर ने अंग्रेजों से मांफी मांगी थी. वहीं, इस मुद्दें पर न्यूज नेशन से पर डिबेट हुई. जिसमें लेखक विक्रम संपत ने कहा कि वीर सावरकर ने माफी नहीं मांगी थी. वीर सावरकर को देश विरोधी करना गलत है. वीर सावरकर की माफीनामा नहीं है, ये सिर्फ एक याचिका है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Exclusive: वीर सावरकर बड़े देशभक्ति थे : रणजीत सावरकर

वीर सावरकर के पोते के पाते रणजीत सावरकर ने कहा कि सावरकर बड़े देशभक्ति थे. सावरकर जी की 1925 में पब्लिश किताब में स्पष्ट हो गया था. रणजीत सावरकर ने कहा कि गांधी जी ने खुद लिखा था कि सावरकर छोड़े. वहीं, महत्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने कहा कि इन लोगों की फितरत है इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश करना.

यह भी पढ़ें : जानिए कौन हैं वीर सावरकर जिनके नाम पर छिड़ी सियासी 'जंग'

वरिष्ठ पत्रकार वैभव पुरंदरे ने कहा कि कांग्रेस से 20 साल पहले वीर सावरकर ने अंग्रेजों से संपूर्ण स्वराज की मांग की थी. वहीं, कांग्रेस नेता सैफ खान ने कहा कि अंग्रेजों को हटाने के लिए वीर सावरकर ने काफी कोशिश की थी, लेकिन वीर सावरकर ने अंग्रेजों को माफी का पत्र लिखा था.

Source : News Nation Bureau

congress वीर सावरकर Veer Savarkar Savarkar Profile British Veer Savarkar demanded complete Swaraj
      
Advertisment