Advertisment

अमृतसर में 2 आतंकियों के साथ-साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अमृतसर में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी 25 अप्रैल को गिरफ्तार किए गए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी हिलाल अहमद वागे के कबूलनामे के बाद हुई है. दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज अहमद नाइकू के करीबी हिलाल अहमद वागे के साथी है

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : विस्फोट करने की धमकी देने के मामले में शख्स गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अमृतसर में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी 25 अप्रैल को गिरफ्तार किए गए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी हिलाल अहमद वागे के कबूलनामे के बाद हुई है. दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज अहमद नाइकू के करीबी हिलाल अहमद वागे के साथी हैं. उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी NIA के हवाले कर दिया गया है. अमृतसर में इन दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि इन दोनों के पास से एक किलो हिरोइन और 32 लाख रुपये मिले हैं.

यह भी पढ़ें- कानून की प्रवेश परीक्षाएं घर बैठे होंगी ऑनलाइन, ऐसे करें आवेदन

सूत्रों से यह भी खबर है कि रंजीत सिंह और जसविंदर सिंह नाम के दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को दोनों आतंकियों के साथ इन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जानकारी के मुताबिक यह दोनों पाकिस्तान से हिरोइन और हथियारों के कंसाइनमेंट मंगवा रहे थे. खबर यह भी है कि इनके पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान से होने वाले एक बड़े तस्कर गैंग का खुलासा हो सकता है.

बॉर्डर पार कराते थे आतंकी

डीजीपी दिनकर गुप्ता के मुताबिक गुरुवार को गिरफ्तार किए गए इन आतंकियों में से एक किलो हेरोइन, 32 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं. बिकरम सिंह उर्फ बिक्की हिलाल अहमद को 29 लाख रुपये देने गया था. वह यह काम अपने चचेरे भाइयों रंजीत सिंह उर्फ चीता, इकबाल सिंह उर्फ शेरा और सरवन सिंह के कहने पर कर रहा था. बिकरम ने यह बात भी कुबूल की है कि वह अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर सीमापार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करते हैं.

Source : News Nation Bureau

Corona Virus Lockdown corona-virus Amritsar
Advertisment
Advertisment
Advertisment