दिल्ली में Omicron के 2 और केस मिले, देश में कोविड के 6,563 नए केस दर्ज

ओमीक्रॉन के कुल 163 केसों में से महाराष्ट्र में 54, दिल्ली में 24, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 19, तेलंगाना में 20, गुजरात में 11, केरल में 11, आंध्र प्रदेश में 1, चंडीगढ़ में 1, तमिलनाडु में 1 और पश्चिम बंगाल में 4 केस मिल चुके हैं.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
2 more cases of Omicron found in Delhi

2 more cases of Omicron found in Delhi ( Photo Credit : File Photo)

Omicron in Delhi : दिल्ली में सोमवार को ओमीक्रॉन (Omicron) के दो और नए केस मिले हैं. इसके साथ ही दिल्ली (Delhi) में इस नए वेरिएंट संख्या पहुंचकर 24 हो गई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की मानें तो इनमें से 12 को छुट्टी दे दी गई है और अन्य 12 का इलाज चल रहा है. इससे पहले कर्नाटक में नए वेरिएंट के पांच और मामलों की पुष्टि की गई. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर ने कहा कि पांच मरीज धारवाड़ और भद्रावती में एक-एक, उडुपी में दो और मंगलुरु में एक मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही देश में ओमीक्रॉन मामलों की संख्या 163 पहुंच गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : देश में Omicron के 145 केस, Christmas और New Year को लेकर बढ़ी चिंता

केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, ओमीक्रॉन के कुल 163 केसों में से महाराष्ट्र में 54, दिल्ली में 24, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 19, तेलंगाना में 20, गुजरात में 11, केरल में 11, आंध्र प्रदेश में 1, चंडीगढ़ में 1, तमिलनाडु में 1 और पश्चिम बंगाल में 4 केस मिल चुके हैं. इस बीच, भारत ने सोमवार को पिछले 24 घंटों में 6,563 नए कोविड-19 मामले और 132 मौतें दर्ज कीं हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के 8,077 मरीज ठीक होने के साथ ही सक्रिय मामले 82,267 दर्ज किए गए हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने रविवार को कहा, SARS-cov 2 वायरस के नए उभरते वेरिएंट्स के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकों को बदलाव किया जा सकता है. 22वें डॉ. वी एस प्रयाग मेमोरियल ओरेशन-2021 में उन्होंने कहा, अगले दो या तीन सप्ताह में हम बताएंगे कि ओमीक्रॉ़न वेरिएंट्स ट्रांसमिसिबिलिटी, इम्युनिटी से बचने और गंभीरता जैसे कारकों पर कैसे काम करेगा.

गुजरात में स्कूलों के लिए नए निर्देश जारी

गुजरात के शिक्षा विभाग ने स्कूली छात्रों में कोविड के लक्षणों की सूचना डीईओ को देने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग ने रविवार को स्कूलों और अभिभावकों के लिए छात्रों और स्कूल के कर्मचारियों के बीच कोविड -19 के प्रसार की जांच करने के लिए नए निर्देश जारी किए. निर्देशों के अनुसार, यदि कोई छात्र किसी भी बीमारी के लक्षणों के साथ पाया जाता है, तो बोर्ड के सभी स्कूलों इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी या जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को देनी चाहिए. 

दिल्ली में ओमीक्रॉन के 2 और नए मामले आए

दिल्ली में सोमवार को दो और ओमीक्रॉन के नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इस नए वेरिएंट की संख्या 24 हो गई है.  फिलहाल 12 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है जबकि 12 मरीजों की छुट्टी दे दी गई है. 

ब्रिटेन में एक दिन में ओमीक्रॉन के 12000 हजार केस दर्ज

ब्रिटेन में क्रिसमस से पहले ओमीक्रॉ़न का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. स्काई न्यूज के अनुसार, रविवार को यूके में ओमीक्रॉन वेरिएंट के 12,000 से अधिक नए मामलों का पता चला. इसके साथ ही देश में इसकी संख्या पहुंचकर कुल 37,000 के पार हो गई है. 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की संख्या पहुंचकर 24 हो गई है
  • देश में ओमीक्रॉन मामलों की संख्या 163 पहुंच गई है
  • महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के सबसे अधिक केस, अब तक 54 मामले
UK दिल्ली महाराष्ट्र INDIA delhi corona omicron ओमीक्रॉन COVID maharastra gujarat
      
Advertisment