कोरोना वायरस का कहर देश में अपने चरम पर है. एक लाख के करीब रोज केस सामने आ रहे हैं. संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. मानसून सत्र (Monsoon session) के एक दिन पहले 25 सांसदों के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर सामने आई.
मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi), अनंत हेगडे़ (Anant Kumar Hegde) और प्रवेश वर्मा (Parvesh Sahib Singh) सहित 25 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर अपनी ट्विटर पर भी दी है. उन्होंने लिखा, 'लोकसभा सत्र से पहले मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत पूरी तरह से ठीक है, कोई भी लक्षण नहीं है. कृपया आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.'
लोकसभा के संक्रमित सांसदों में 12 बीजेपी (BJP), वाईआरएस कांग्रेस और शिवसेना के 2-2...डीएमके, आरएलपी (RLP) के एक-एक सांसद हैं.
इसे भी पढ़ें:सहकारी बैंकों के खाताधारकों के साथ नहीं होगा अन्याय, सरकार ने उठाया ये कदम
संसद के मानसून सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो चुका है. संसद सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, वर्तमान लोकसभा के सदस्य एच वसंतकुमार और 13 पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सदन की कार्यवाही 9 बजकर करीब 20 मिनट पर एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.
और पढ़ें: दिल्ली विवि में शुरू हुए दूसरे फेज के ओपन बुक एग्जाम, 13 हजार से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा
कोविड-19 महामारी की परिस्थिति के बीच सामाजिक दूरी और संबंधित दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए सदन की कार्यवाही सुबह 9 बजे आरंभ हुई. सदन की बैठक आरंभ होने के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों को ‘भारत रत्न’ मुखर्जी, पंडित जसराज, वसंत कुमार और 13 पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी. इसके बाद सदन ने कुछ पल मौन रखकर इन दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी. सदन में कोविड-19 महामारी के दौरान अपने अपने दायित्व निर्वाह करते हुए जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओें को भी श्रद्धांजलि दी गई. फिर बिरला ने सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी. बिरला ने कहा कि उन्हें सदन को पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के दुखद निधन के बारे में सूचित करना है.
Source : News Nation Bureau