कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के 14 दिन बाद भी डॉक्टरों को कोरोना, दावों पर उठे सवाल

देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 35 हजार से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 74 हजार 605 हो गई है.

देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 35 हजार से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 74 हजार 605 हो गई है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
corona

वैक्सीन की दूसरी डोज के 14 दिन बाद भी डॉक्टरों को कोरोना ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में कोरोना के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में टेस्टिंग बढ़ाने और वैक्सीनेशन पर खासा जोर दिया. टेस्टिंग बढ़ रही है तो कोरोना के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. गुरुवार को देश में कोरोना से 36 हजार से अधिक मामले सामने आए. दूसरी तरफ पुणे में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने विशेषज्ञों की भी चिंता बढ़ा दी है. कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद पुणे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के हेल्थ डिपार्टमेंट के चीफ डॉ. आशीष भारती संक्रमित हो गए हैं. उनके अलावा कोविड-19 पर महाराष्ट्र सरकार के सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंखे भी वैक्सीनेशन के बाद संक्रमित हो गए हैं. दूसरी डोज लेने के भी दो सप्ताह बाद कोरोना संक्रमित होने के बाद सवाल खड़ा हो गया है कि क्या शरीर में एंटी बॉडीज बनने के बाद भी कोरोना संक्रमण हो सकता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना का जबरदस्त अटैक, 24 घंटे में करीब 36 हजार मरीज मिले

वैक्सीन की दूसरी डोज टालने का किया आग्रह
डॉ. सुभाष सालुंखे ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज को टालने का आग्रह किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि आखिर ऐसा कौन सा वैरिएंट है जो वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों को संक्रमित कर रहा है. उन्होंने कहा कि यदि वैक्सीन लेने वाले लोगों को भी कोरोना संक्रमण हो रहा है तो फिर ऐसा किए जाने की जरूरत है. फिलहाल डॉ. सुभाष सालुंखे को सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक सालुंखे को मामूली लक्षण ही हैं.

यह भी पढ़ेंः अब कोरोना वैक्सीन पर उलझी ममता और केंद्र सरकार, टीकों की कमी पर पेंच

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते दिखाई पड़ रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 35 हजार से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 74 हजार 605 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 35,871 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 171 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार 25 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 2 लाख 52 हजार 364 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 59 हजार 216 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,63,379 कोरोना जांच की गई है.

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं कोरोना के मामले
  • औसम मौत के मामले में पंजाब देश में सबसे ऊपर
  • दिल्ली और हरियाणा में भी बढ़ने लगे मामले

Source : News Nation Bureau

Covishield Corona case Corona Infection corona infection after vaccine
      
Advertisment