ट्विटर पर सीएम योगी का दबदबा, पूरे हुए एक करोड़ फॉलोवर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. कोरोना काल में आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ-साथ विरोधियों को भी हैरान करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्विटर फैन फॉलोइंग आज 1 करोड़ हो गई है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Yogi Cabinet Meeting Today : 218 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने समेत इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

योगी आदित्यनाथ।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. कोरोना काल में आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ-साथ विरोधियों को भी हैरान करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्विटर फैन फॉलोइंग ने आज 1 करोड़ (10 मिलियन) का आंकड़ा पार कर लिया है. सोमवार को योगी के ट्विटर अकाउंट @myogiadityanath पर फॉलोवर की तादात 10 मिलियन से ज्यादा हो गई और सबसे खास बात यह है कि सभी फॉलोवर पूरी तरह ऑर्गेनिक हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारी शुरू, दूसरे संगठनों ने किया विरोध

देश की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (58.5 मिलियन) और अमित शाह (28.8 मिलियन) को छोड़ दें तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 17.4 मिलियन (राहुल गांधी 14.7 मिलियन) और अरविंद केजरीवाल (19.4 मिलियन) ही आगे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ( 2.3 मिलियन) जैसी चर्चित शख्शियत भी योगी से काफी पीछे हैं.

2015 में ट्विटर पर आए योगी

अपनी विशिष्ट कार्यशैली के चलते लोगों के बीच लोकप्रिय योगी आदित्यनाथ ने 17 सितम्बर 2015 को ट्विटर की इस नई दुनिया में उपस्थिति दर्ज कराई थी. 21 मई 2016 से यह नियमित सुचारू रूप से सक्रिय है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तीन दिन बाद 22 मार्च 2017 को उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर से वेरिफाइएड हुआ.

यह भी पढ़ें- पशुपालन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर ठगी, 3 गिरफ्तार

योगी का ट्विटर हैंडल है @myogiadityanath, जिसमें 'एम' का अर्थ महंत है. बता दें कि सीएम योगी, वर्तमान में नाथपन्थ के मुखिया हैं और नाथपन्थ के सबसे बड़े मन्दिर श्री गोरखनाथ मन्दिर के पीठाधीश्वर भी हैं. फेसबुक पर योगी के करीब 62 लाख 71 हज़ार 656 फॉलोवर हैं.

twitter uttar-pradesh-news corona-virus
      
Advertisment