New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/20/congress-34.jpg)
कांग्रेस के ये 10 विधायक थामेंगे भाजपा का दामन, खबर के बाद भी आलाकमान ( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कांग्रेस के ये 10 विधायक थामेंगे भाजपा का दामन, खबर के बाद भी आलाकमान ( Photo Credit : News Nation)
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) में 5 में से 4 राज्यों में जीत हासिल करने वाली भाजपा (BJP) ने इस वर्ष के आखिर तक गुजरात (Gujarat) में होने वाले चुनाव से पहले जोड़-तोड़ कर पार्टी की स्थित मजबूक करने में जुट गई है. खबर है कि भाजपा की निगाह कांग्रेस के 10 विधायकों पर लगी हुई है. भाजपा इन सभी को कांग्रेस (Gujarat Congress) से तोड़कर पार्टी में शामिल करने की फिराक में है. वहीं, पार्टी की संभावित टूट की खबर से कांग्रेस नेताओं में बेचैनी देखी जा रही है. ये नेता इशारों-इशारों में आला कमान पर की निष्क्रियता पर भी निशाना साधा है. गौरतलब है कि गुजरात में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है.
#गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
— Sanyam Lodha (@SanyamLodha66) March 18, 2022
भाजपा कांग्रेस के दस विधायको पर डोरे डाल रही है।
स्वस्थ रहें, सतर्क रहें।#GujaratElection2022 @RahulGandhi @priyankagandhi @INCIndia @INCGujarat
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार ने सूचनाओं का हवाला देकर आरोप लगाया है कि भाजपा गुजरात में कांग्रेस के विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी कांग्रेस नेतृत्व को भी दे दी गई है। गौरतलब है कि राजस्थान के सिरोही सीट से विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर पार्टी आलाकमान को सतर्क किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भाजपा कांग्रेस के 10 विधायकों (Gujarat Congress MLA) पर डोरे डाल रही है. इसके आगे उन्होंने लिखा था कि स्वस्थ रहें, सतर्क रहें।' इस ट्वीट को उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा को भी टैग किया था.
आलाकमान की निष्क्रियता से बिखर रही है पार्टी
अपने ट्वीट पर आलाकमान की ओर से कोई कदम नहीं उठाने से नाराज लोढ़ा ने मीडिया से कहा कि मैंने कांग्रेस को चेताया है. मुझे गुजरात कांग्रेस के विधायकों के बारे जो खबर मिली है मैंने पार्टी को उसकी जानकारी दे दी है। उन्होंने बताया कि जैसे ही मुझे इस बात की जानकारी मिली तो मैंने गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा को 20 दिन पहले बता दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसके बाद मैंने गुजरात कांग्रेस में होने वाली संभावित टूट के प्रति अलर्ट करने के लिए पार्टी आला कमान को भी टैग किया।' लेकिन वहां से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इससे नाराज लोढ़ा ने कहा कि अगर आप नींद में रहेंगे, तो ऐसा होना तय है। उन्होंने कहा कि हम भाजपा विरोधी हैं लिहाजा चिंता जाहिर करना हमारी जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ेंः फिर टला योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह, अब 25 मार्च को होगा
गुजरात में पहले भी दो बार कांग्रेस में हो चुकी है टूट-फूट
गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2020 में हुए राज्यसभा चुनाव से पहले भी गुजरात कांग्रेस के 8 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बाद में भाजपा ज्वाइन कर लिया था. इसके अलावा हाल ही में कांग्रेस के 5 पूर्व विधायकों ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था. फिलहाल, गुजरात में कांग्रेस विधायकों की संख्या 65 है.
HIGHLIGHTS