/newsnation/media/media_files/2025/12/30/new-year-temples-crowd-control-2025-12-30-17-00-50.jpg)
New Year Temples Crowd control
Before New Year Restrictions: नए साल के स्वागत को लेकर देशभर के बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. हालात ऐसे हैं कि कई मंदिरों के बाहर 2 से 2 किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हैं और कहीं-कहीं पैर रखने तक की जगह नहीं बची है. आस्था के इस सैलाब को देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और कई जगह नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं.
भीड़ को देख क्या हैं इंतजाम
काशी से कटरा तक, अयोध्या से रामेश्वरम तक भक्त भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. अयोध्या में रामलला और काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में हर रोज 3 से 4 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए 2 जनवरी तक स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे इलाके में बैरिकेडिंग और CCTV से निगरानी की जा रही है.
बांके बिहारी मंदिर में चुनौतीपूर्ण हालात
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हालात सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. रोजाना 4 से 5 लाख श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंच रहे हैं. होटल और गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं. भारी भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से फिलहाल वृंदावन न आने की अपील की है और दर्शन के समय में भी बदलाव किया गया है.
अयोध्या में भी विशेष इंतजाम
अयोध्या की रामनगरी में भी भक्तों का सैलाब उमड़ा है. हर दिन एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर रहे हैं. आरती और दर्शन के सभी ऑनलाइन पास बुक हो चुके हैं. हनुमानगढ़ी में भी जबरदस्त भीड़ है, जिसे संभालने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं.
वैष्णो देवी में श्राइन बोर्ड ने जारी की नई गाइडलाइंस
वहीं वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा में भी भारी भीड़ है. श्राइन बोर्ड ने नई गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि RFID कार्ड मिलने के 10 घंटे के भीतर यात्रा शुरू करनी होगी और दर्शन के 24 घंटे के अंदर बेस कैंप लौटना अनिवार्य होगा.
यहां राहत की खबर
नए साल पर शिरडी साईं भक्तों के लिए राहत की खबर है. 31 दिसंबर को शिरडी साईं मंदिर पूरी रात खुला रहेगा. भीड़ को देखते हुए साईं संस्थान ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं ताकि श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से दर्शन कर सकें.
यह भी पढ़ें: इस मुस्लिम देश में नहीं मनाया जाएगा नए साल का जश्न, पटाखे और शोर शराबे पर लगा बैन, जानें क्या है वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us