/newsnation/media/media_files/2025/05/28/FAxgEOAhiLiimmZHbUjC.jpg)
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी वायु सेना के ठिकानों पर कितना हुआ नुकसान Photograph: (Social Media)
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके स्थित नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद शुरू हुए पाकिस्तान के हमलों का भारत ने माकूल जवाब दिया. इस दौरान पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा. यही नहीं पाकिस्तान का मुरीद और नूर खान एयरबेस भी भारत के हमले में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. जिसकी तस्वीरें अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. इस बीच मुरीद और नूर खान एयरबेसों की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं जो सैटेलाइट से ली गई हैं. जिसमें भारत के हमले की भयावहता को देखा जा सकता है कि भारत ने पाकिस्तान को किस तरह से धूल चटाई.
सामने आईं सैटेलाइट तस्वीरें
जो नई तस्वीरें सामने आई हैं वे उपग्रह से ली गई हैं. जिमसें पता चलता है कि 10 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान के मुरीद और नूर खान एयरबेसों पर किए गए सैन्य हमलों में कितना नुकसान हुआ है. ये दोनों एयरबेस पाकिस्तान के अग्रिम मोर्चे पर स्थित हैं. मैक्सार द्वारा उपलब्ध कराए गए उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाले, पहले और बाद के उपग्रह चित्रों में दो बड़े ट्रकों को नष्ट होते हुए दिखाया गया है, जिन्हें कमांड और कंट्रोल वाहन माना जाता है, तथा रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस पर लगभग 7,000 वर्ग फुट की संरचना को ध्वस्त किया गया है.
New images from India's airstrikes in Pakistan show
— Damien Symon (@detresfa_) May 27, 2025
1 - Demolition of a complex damaged at Nur Khan
2 - Structural damage to a C2 building at Murid
3 - Munition crater near a likely underground facility at Murid
Read @VishnuNDTV's piece - https://t.co/rXZLnSlPdYpic.twitter.com/KlmKeCb8GH
आठ पाकिस्तानी एयरबेस को बनाया निशाना
बता दें कि यह एयरबेस पाकिस्तानी सेना के जनरल हेडक्वार्टर और स्ट्रेटेजिक प्लान्स डिविजन दोनों के करीब स्थित है, जो परमाणु शस्त्रागार की देखरेख का अहम हिस्सा है. भारतीय सेना ने 10 मई को मुरीद और नूर खान एयरबेस सहित आठ पाकिस्तानी एयरबेस पर हमले किए. ये हमले उसी दिन पहले कई सैन्य सुविधाओं पर पाकिस्तानी हमलों के जवाब में किए गए थे. भारतीय हमलों के कुछ घंटों बाद, 10 मई की दोपहर में दोनों पक्षों ने गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई थी.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल में स्थित और नियंत्रण रेखा (LoC) से लगभग 150 किलोमीटर दूर मुरीद एयरबेस की तस्वीरों में हमले के कारण लगभग तीन मीटर चौड़ा गड्ढा दिखाई देता है, जो एक भूमिगत सुविधा से थोड़ी दूरी पर है और एक अन्य संरचना को नुकसान पहुंचा है. तस्वीरों की जांच करने वाले विशेषज्ञों के अनुसार, भूमिगत सुविधा को बहुत अधिक सुरक्षित बनाया गया है, जिससे पता चलता है कि यह स्थान विशेष उपकरणों के भंडारण स्थल या कर्मियों के लिए आश्रय स्थल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़ें: कन्नड़ भाषा को लेकर Kamal Hassan ने दिया विवादित बयान, प्रदर्शनकारियों ने दे डाली ये चेतावनी
ये भी पढ़ें: मणिपुर में तेज हुई सरकार बनाने की कवायद, बीजेपी-एनपीपी विधायकों ने पेश किया सरकार बनाने का दावा