/newsnation/media/media_files/2024/12/24/plPDFceH9Lgl1sf2op8J.jpg)
Arif Mohammad Khan and ajay bhala (social media)
केंद्र सरकार ने देश के कई राज्यों के राज्यपाल बदले हैं. बिहार, ओडिशा, मिजोरम, केरल, मणिपुर के राज्यपालों को बदला गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के राज्यपाल पद से रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसके साथ राष्ट्रपति ने पांच राज्यों में नए राज्यपालों को नियुक्त कर दिया है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति ने अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया. वहीं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अब बिहार का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Poonch Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा, 5 सैनिकों की मौत, 5 घायल
(1) मिजोरम के राज्यपाल डॉ.हरि बाबू कंभमपति को स्थानांतरित किया गया है. उन्हें ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
(2) जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
(3) केरल का राज्यपाल के रूप में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को नियुक्त किया गया.
(4) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान स्थानांतरित करके बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
(5) मणिपुर का राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नियुक्त किया गया
देश के पूर्व गृह सचिव हैं अजय भल्ला
राष्ट्रपति की ओर से मणिपुर के गवर्नर पद की जिम्मेदारी अजय कुमार भल्ला को दी गई. आपको बता दें कि अजय कुमार भल्ला देश के पूर्व गृह सचिव हैं. ऐसे में उनका मणिपुर का राज्यपाल बनना काफी अहम है.अजय कुमार भल्ला की ये परीक्षा की घड़ी है क्योंकि हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में शांति के प्रयासों में वे अहम भूमिका को निभानी होगी.
मिजोरम का राज्यपाल बनाया
भारतीय सेना के पूर्व अध्यक्ष जनरल वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है. आपको बता दें कि जनरल वीके सिंह इससे पहले सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्हें साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव को नहीं लड़ाया गया.