PM की मां को गाली देने को लेकर NDA ने बिहार बंद बुलाया, महिला कार्यकर्ता करेंगी अगुवाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि गाली केवल उनकी मां को नहीं दी. ये बिहार की मां-बहन-बेटी का अपमान है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि गाली केवल उनकी मां को नहीं दी. ये बिहार की मां-बहन-बेटी का अपमान है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi

pm modi Photograph: (social media)

बिहार में कांग्रेस-आरजेडी के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली दी गई. अब 4 सितंबर को एनडीए ने बिहार बंद को बुलाया है. अहम बात है कि इसकी अगुवाई एनडीए की महिला कार्यकर्ता कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनडीए के कार्यकर्ताओं ने 4 सितंबर को सुबह सात बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बंद का आह्वान किया है. आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज इस घटना काे लेकर एक रैली में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गाली केवल मां को नहीं दी गई. यह बिहार की हर मां-बहन-बेटी के लिए अपमान के समान है. 

पीएम मोदी ने क्या ने कहा?

Advertisment

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 20 लाख म​हिलाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में राजद-कांग्रेस के साझा मंच से मेरी मां को अपशब्द कहे गए. इन अपशब्दों ने न केवल मेरी मां का, बल्कि भारत की हर मां और बहन का अपमान किया है. उन्हें पता है यह सुनकर आपको भी उतना दुख हुआ होगा जितना मुझे.

दुखद, पीड़ादायक होने के साथ व्यथित करने वाला: मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी ने उन्हें और उनके भाई बहनों का पालन-पोषण करने के लिए गरीबी से संघर्ष किया.उन्होंने कहा कि मां ​बीमार रहती थीं, मगर काम करती रहीं. वह हमारे लिए कपड़े सिलवाने के लिए एक-एक पैसे को बचाती रहीं. हमारे देश में ऐसी करोड़ों मां हैं. मां का स्थान देवी-देवताओं से अधिक रहा है.

आप सभी जानते हैं कि मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं. कुछ समय पहले 100 वर्ष की पूरी आयु करने के बाद उन्होंने हम सबको अलविदा किया. मेरी मां, जिनका राजनीति से कोई लेनादेना नहीं था. उन्हें राजद-कांग्रेस के मंच से अपशब्द कहे गए. यह काफी दुखद, पीड़ादायक होने के साथ व्यथित करने वाला है. 

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस राजद के मंच का उपयोग करके गालियां सिर्फ मेरी मां के लिए नहीं बल्कि करोड़ों माताओं और बहनों के लिए थीं. राजघरानों में जन्मे राजकुमार एक वंचित मां की पीड़ा और उसके बेटे के संघर्ष को नहीं समझेंगे. ये लोग सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए. वे मानते हैं कि बिहार की सत्ता उनके परिवार की हैं. यह घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर हुई थी. इसे लेकर आयोजनकर्ता मोहम्मद नौशाद ने सफाई दी कि अभद्र टिप्पणी एक बाहरी शख्स ने की थी.  

ये भी पढे़ं: मनोज जरांगे के पांच मांगों पर सरकार की सहमति, बोले- हमारी हुई जीत

RJD congress Narendra Modi Bihar PM modi
Advertisment