New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/04/yQuBLcnB2s1F7Oglg24U.jpg)
Navy Day celebration (X@ President of India)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Navy Day celebration (X@ President of India)
Navy Day celebration: भारतीय नौसेना ने 4 दिसंबर 2024 को पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर अपने संचालनात्मक कौशल और क्षमताओं का अद्भुत प्रदर्शन किया. इस 'ऑपरेशनल डेमो' में नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों, मरीन कमांडो और भारतीय सेना के जवानों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत की राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु रहीं. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने इस भव्य आयोजन की मेजबानी की. कार्यक्रम में केंद्रीय और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, सैन्य अधिकारी और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे.
बता दें कि 0भारतीय नौसेना हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाती है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान कराची बंदरगाह पर किए गए ऑपरेशन ट्राइडेंट की सफलता की याद दिलाता है. इस प्रदर्शन का उद्देश्य नौसेना के समृद्ध समुद्री इतिहास और राष्ट्रीय समुद्री हितों की सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को उजागर करना था.
President Droupadi Murmu attended the Navy Day celebration and witnessed the Operational Demonstration conducted by the Indian Navy at Puri Beach, Odisha. The President said that the seamless integration of advanced technology, tactical acumen and sheer courage on display in the… pic.twitter.com/FABStx3WcK
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 4, 2024
इस अवसर पर भारतीय नौसेना ने अपनी अत्याधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में 15 युद्धपोतों, मिग-29K और एमएच-60आर विमानों के साथ-साथ मरीन कमांडो द्वारा समुद्र तट पर युद्धाभ्यास दिखाया गया. वहीं अन्य प्रमुख आकर्षणों में नेवल बैंड, कंटिन्युटी ड्रिल और एससीसी कैडेट्स द्वारा हॉर्न पाइप डांस शामिल थे. कार्यक्रम का समापन जहाजों की रोशनी, लेजर शो और ड्रोन शो के साथ हुआ.
ये भी पढ़ें: China Pakistan के कब्जे में भारत की कितनी जमीन? जानिए सदन में क्या बोले एस जयशंकर, ड्रैगन को दिया ये संदेश
यह दूसरी बार था जब भारतीय नौसेना ने किसी बड़े नौसैनिक स्टेशन के अलावा कहीं और ऐसा विशाल आयोजन किया. पुरी का ब्लू फ्लैग बीच, विशाखापट्टनम से लगभग 500 किमी और सबसे नजदीकी नौसेना स्टेशन आईएनएस चिल्का से लगभग 200 किमी दूर है. नौसेना का यह आयोजन न केवल तकनीकी कौशल बल्कि राष्ट्रीय गौरव और समुद्री सुरक्षा में उसके अद्वितीय योगदान का प्रतीक है.