हरियाणा के हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो ‘ट्रैवल विद JO’ नामक चैनल चलाती हैं, उन जासूसी के गंभीर आरोप लगे हैं. पिछले हफ्ते गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों ने उनके घर से एक डायरी जब्त की है, जिसमें कुछ व्यक्तिगत बातें और संदिग्ध इशारे मिले हैं.
डायरी में क्या लिखा है?
डायरी में लिखा है “लव यू”, “सविता को बोलो फल ले आए”, और “घर का ध्यान रखना, मैं जल्दी लौटूंगी.” इसके अलावा कुछ दवाइयों का भी ज़िक्र है. अब अधिकारी यह जानने में जुटे हैं कि सविता कौन है और क्या उसका मल्होत्रा के परिवार से कोई करीबी रिश्ता है.
एजेंसीज़ ज्योति को बना रही थीं एसेट
हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि ज्योति को एक ‘एसेट’ के तौर पर तैयार किया जा रहा था. वह पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थी और अन्य यूट्यूब इन्फ्लुएंसर्स के साथ भी उसका संपर्क था, जिनका संबंध पाकिस्तानी इंटेलिजेंस अधिकारियों (PIOs) से बताया जा रहा है.
शशांक सावन ने बताया कि ज्योति कई बार पाकिस्तान गई थी और एक बार चीन भी. इन यात्राओं को ‘स्पॉन्सर्ड ट्रिप्स’ बताया जा रहा है. खास बात यह है कि वह पहलगाम आतंकी हमले से पहले पाकिस्तान गई थी. अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं इन घटनाओं के बीच कोई संबंध तो नहीं है.
बांग्लादेश जाने की थी योजना
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छानबीन के दौरान बांग्लादेश यात्रा के लिए ज्योति मल्होत्रा का वीज़ा आवेदन फॉर्म भी बरामद किया है. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान और चीन के बाद वह बांग्लादेश की यात्रा की तैयारी में थी. फिलहाल एनआईए और अन्य एजेंसियां इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही हैं और संभावना है कि जल्द ही और लोगों की संलिप्तता भी उजागर हो सकती है.
ये भी पढ़ें- कश्मीर में ली गई तस्वीर, सुरक्षा एजेंसियों के उड़ाए होश