/newsnation/media/media_files/2026/01/23/murrah-male-buffalo-2026-01-23-19-23-07.jpg)
murrah buffalo Photograph: (NN)
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित मत्स्य एवं प्राणी संपदा मेले में इन दिनों हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आया मुर्राह नस्ल का भैंसा शूरवीर लोगों के बीच चर्चा का बड़ा कारण बना हुआ है. शूरवीर को देखने के लिए मेले में भारी भीड़ उमड़ रही है. इसकी वजह सिर्फ इसका विशाल शरीर नहीं, बल्कि इससे जुड़ी हर जानकारी लोगों को हैरान कर रही है.
सबसे महंगे भैसों में है गिनती
करीब 6 फुट ऊंचा और लगभग 1500 किलो वजन वाला शूरवीर देश के सबसे महंगे भैंसों में गिना जाता है. इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इतना बड़ा और ताकतवर होने के बावजूद शूरवीर का स्वभाव बेहद शांत है. बताया जाता है कि यह इतना सीधा है कि लोग बिना डर के इसे छू सकते हैं. यही कारण है कि बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.
6 साल है उम्र
शूरवीर की उम्र करीब 6 साल है और अब तक इसके 2 लाख से ज्यादा बच्चे बताए जाते हैं. इसी वजह से पशुपालकों के बीच इसकी अलग पहचान है. अच्छी नस्ल के कारण देशभर के पशुपालक इसके बारे में जानने में रुचि दिखा रहे हैं.
किसी वीआईपी से कम नहीं है भैंसे की देखभाल
इस भैंसे की देखभाल किसी वीआईपी से कम नहीं है. शूरवीर पर रोजाना करीब 4 हजार रुपये खर्च होते हैं. इसकी सेवा और सुरक्षा के लिए 20 लोग तैनात रहते हैं. शूरवीर की दिनचर्या भी तय है. यह रोजाना करीब 5 किलोमीटर की वॉक करता है, ताकि फिट और तंदुरुस्त बना रहे. हर महीने इसकी शेविंग कराई जाती है, जिससे इसकी त्वचा साफ और स्वस्थ बनी रहे.
जहां जाए वहां लग जाती है भीड़
खानपान के मामले में भी शूरवीर का खास ध्यान रखा जाता है. इसे दूध, दही और पौष्टिक आहार दिया जाता है. इसकी सेहत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात का पूरा रिकॉर्ड रखा जाता है. कुल मिलाकर, कुरुक्षेत्र से आया मुर्राह नस्ल का भैंसा शूरवीर अपनी कीमत, कद-काठी, शांत स्वभाव और खास देखभाल की वजह से हर किसी का ध्यान खींच रहा है. यही वजह है कि जहां भी शूरवीर जाता है, वहां लोगों की भीड़ अपने आप जुट जाती है.
यह भी पढ़ें: इंसान तो इंसान… अब मगरमच्छ भी बना प्रैंक का शिकार, देखें सोशल मीडिया का Viral Video
यह भी पढ़ें: पशुधन क्षेत्र से लगातार मजबूत हो रही भारत की कृषि अर्थव्यवस्था, हर साल औसतन 12.77 प्रतिशत की बढ़ोतरी : रिपोर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us