Ratlam: प्रेम प्रसंग में जवान की हत्या, कार में लाश ठिकाने लगाने ले जा रहे थे तीन बदमाश पकड़े गए

32वीं बटालियन उज्जैन के जवान की हत्या के बाद उसका शव ठिकाने लगाने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है. 

32वीं बटालियन उज्जैन के जवान की हत्या के बाद उसका शव ठिकाने लगाने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Patna Murder Case

Ratlam: उज्जैन बटालियन में पदस्थ जवान की हत्या के बाद उसका शव को ठिकाने लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस जवान के शव को फेंकने आए तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया  है. कार का स्टेरिंग फेल होने से यह बदमाश ग्रामीणों के हत्थे से चढ़ गए.

Advertisment

तीनों युवकों से पूछताछ कर रही पुलिस

मृतक 32वीं बटालियन उज्जैन का जवान है. उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, तीनों युवक कार से सोमवार सुबह रिंगनोद क्षेत्र के रुकनिया डैम में लाश को ठिकाने लगाने आए थे. इस दौरान गांव के चौकीदार ने उन्हें देख लिया. तीनों डर गए और कार लेकर भागे. रणायरा गुर्जर गांव में कार का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिसके बाद तीनों आरोपियों ने कार से उतरकर दौड़ लगा दी. इस दौरान लोगों ने पुलिस को भी सूचना दे दी. ग्रामीण और पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ा. कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर से लाश मिली.

मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले

मृतक की पहचान उज्जैन जिले के माकड़ोन थाना निवासी गुलाब सिंह के रूप में हुई है. मृतक 32वीं बटालियन उज्जैन का जवान था और वर्तमान में देवास में था. मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट के बाद हत्या को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस ने बताया कि मृतक 4 दिन की छुट्टी पर घर आया था. प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें: Excise Duty: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज डयूटी में बदलाव, सरकार ने प्रति लीटर 2 रुपये तक बढ़ाया

ये भी पढ़ें: 26/11 Attack Accused: तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी SC ने रोक लगाने वाली अर्जी खारिज की

madhya-pradesh Crime Ratlam
Advertisment