/newsnation/media/media_files/2025/01/29/FE3JA7jVIG8sln5hJWVn.jpg)
Photograph: (Social Media)
देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उत्तर भारत में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं से तापमान गिरा है, तो दक्षिण भारत और नेपाल में चक्रवात मोंथा का असर जारी है. भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश और बाढ़ की चेतावनी दी है.
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है. गुरुवार (30 अक्टूबर) को अयोध्या, लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई. वाराणसी में बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई. वहीं, मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर और उज्जैन में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. राजस्थान के जयपुर, अलवर और करौली जिलों में सुबह बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
आंध्र प्रदेश में मोंथा तूफान से तबाही
आंध्र प्रदेश में मोंथा तूफान से भारी तबाही मची है. राज्य सरकार ने बिजली व्यवस्था संभालने के लिए 11,000 कर्मचारियों को तैनात किया. मुख्य सचिव के. विजयानंद ने बताया कि प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति लगभग 100% बहाल कर दी गई है.
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि तूफान से राज्य को करीब 5,265 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान सड़क और भवन विभाग, कृषि, मत्स्य पालन और नगर प्रशासन को हुआ है. नायडू ने कहा कि नेल्लोर, बापटल और प्रकाशम जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. कई जगह सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं और जलाशय 90% तक भर चुके हैं.
तेलंगाना में राहत कार्य जारी
तेलंगाना में भारी बारिश के बाद वारंगल और हनमकोंडा जिलों में करीब 2,000 लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है. मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत कार्य तेज किए जाएं और जरूरत के मुताबिक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया जाए.
राजस्थान में बीसलपुर बांध के गेट खोले गए
राजस्थान में लगातार बारिश के चलते जयपुर और आसपास के जिलों में मौसम ठंडा हो गया है. बीसलपुर बांध का दूसरा गेट भी गुरुवार सुबह खोला गया. अब बांध से बनास नदी में प्रति सेकंड 24,040 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. राज्य के 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार-यूपी में बारिश से फसलों का नुकसान
बिहार के पटना, औरंगाबाद, बक्सर और भागलपुर में सुबह से बारिश हुई. मौसम विभाग ने राज्य के 25 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. दिन का तापमान घटकर 25°C तक पहुंच सकता है. वहीं, उत्तर प्रदेश में 31 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी है. पूर्वांचल के गोरखपुर, काशी और बाराबंकी में बेमौसम बारिश से धान और आलू की फसलों को नुकसान पहुंचा है. तेज हवाओं से कई खेतों में खड़ी फसलें गिर गई हैं.
नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा
चक्रवात मोंथा का असर नेपाल में भी दिखाई दे रहा है. लगातार बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से स्थिति बिगड़ गई है. नेपाली मौसम विभाग ने 26 जिलों में बाढ़ और भूस्खलन का अलर्ट जारी किया है. कोशी, मधेश और बागमती प्रांतों की नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. लोगों से नदी किनारों से दूर रहने की अपील की गई है. इसी बीच, अरब सागर के पूर्व-मध्य हिस्से में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है, जो अगले 36 घंटे तक पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें- Weather Update: देशभर में बदल रहा मौसम का मिजाज, देखिए आज का वेदर रिपोर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us