Weather Update: देशभर में बदल रहा मौसम का मिजाज, देखिए आज का वेदर रिपोर्ट

उत्तर भारत में जहां बर्फबारी और ठंड बढ़ रही है, वहीं दक्षिण और पूर्वी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और मौसम के ताजा अपडेट पर ध्यान देने की सलाह दी है.

उत्तर भारत में जहां बर्फबारी और ठंड बढ़ रही है, वहीं दक्षिण और पूर्वी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और मौसम के ताजा अपडेट पर ध्यान देने की सलाह दी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delhi-NCR Weather Update

Weather Update Photograph: (Social Media)

देशभर में मौसम ने करवट ले ली है. उत्तर भारत में अब सर्द हवाएं महसूस होने लगी हैं, जबकि दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में बादल और बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर रखा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक पूरे उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर की चेतावनी दी है. वहीं, मोंथा चक्रवाती तूफान (Cyclone Motha) अब भी सक्रिय है, जिससे पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा.

Advertisment

उत्तर भारत में सर्दी की दस्तक

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर वीकेंड तक बना रहेगा. इन इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी और बूंदाबांदी से तापमान तेजी से गिर रहा है. उत्तराखंड के देहरादून, पिथौरागढ़ और कुमाऊं क्षेत्र में अगले दो दिनों तक बर्फबारी की संभावना है. वहीं हिमाचल के लाहौल-स्पीति और मनाली में तापमान माइनस के करीब पहुंच गया है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है.

उत्तर प्रदेश में बारिश और ठंड का असर

मोंथा तूफान के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है. आज (31 अक्टूबर) लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, अयोध्या, झांसी, गोरखपुर और बाराबंकी समेत 15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. कल (1 नवंबर) से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और सुबह के समय कोहरा छाने लगेगा. अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री और अधिकतम 27 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने से ठंड बढ़ने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और धुंध का असर

राजधानी दिल्ली में मौसम गहराया हुआ है. सुबह और शाम को कोहरा देखने को मिल रहा है. तापमान 17 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हवा की रफ्तार बहुत कम होने से प्रदूषक तत्व छंट नहीं पा रहे हैं, जिससे वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है. सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई (AQI) 357 दर्ज किया गया है, जबकि आनंद विहार और विवेक विहार में 400 के पार पहुंच गया है. हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जो प्रदूषण में कुछ राहत ला सकती है.

पूर्वी राज्यों में मोंथा का असर बरकरार

बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मोंथा चक्रवात के कारण भारी बारिश हो रही है. बिहार के पटना, गया, नालंदा और दरभंगा में आंधी और ठनका गिरने का खतरा है. मौसम विभाग ने लोगों को खुले में न रहने की सलाह दी है. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी जैसे जिलों में भूस्खलन की चेतावनी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दक्षिण भारत में मोंथा से तबाही और सावधानी की अपील

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में मोंथा तूफान के कारण तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है. तटीय इलाकों में पेड़ उखड़ने और बिजली व्यवस्था बाधित होने की खबरें हैं. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. महाराष्ट्र और गोवा में भी इसका असर दिख रहा है. मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और पुणे में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. किसानों को फसल कटाई कुछ समय के लिए टालने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें- Weather Update: दक्षिण भारत में चक्रवात ‘मोंथा’ ने बरपाया कहर, आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather News IMD Weather latest news IMD Weather Report Today Weather Update IMD Weather Update National News In Hindi national news
Advertisment