/newsnation/media/media_files/2025/03/24/jfTszEd0XqeBZY2EgxbN.jpg)
Weather Update Photograph: (Social Media)
IMD Weather Update: देशभर में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. जहां दक्षिण भारत में चक्रवात ‘मोंथा’ का प्रभाव अब भी जारी है, वहीं उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक कई राज्यों में बड़े मौसमीय बदलाव की संभावना जताई है. इस दौरान कई इलाकों में बारिश, तेज हवाएं, कोहरा और गिरते तापमान से लोगों को ठंड का अहसास होने लगेगा.
उत्तर भारत में मौसम में बड़ा बदलाव
उत्तर भारत के राज्यों- हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और कोहरे की शुरुआत होगी. मौसम विभाग ने बताया है कि 30 और 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड और प्रदूषण का असर
दिल्ली में अभी बादल और धुंध की स्थिति बनी हुई है. आज (30 अक्टूबर) न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हल्की हवाएं चलने से रात के समय ठंड बढ़ने की संभावना है. प्रदूषण में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन वायु गुणवत्ता अभी भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और सर्द हवाएं
हिमाचल प्रदेश में अगले 4-5 दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन तापमान में गिरावट से सर्दी तेज होगी. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर मैदानी इलाकों में भी दिखेगा.
उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश की संभावना
गुरुवार (30 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश में पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वी इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़ और लखनऊ के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. बिहार में भी मौसम बदलाव की ओर बढ़ रहा है. राज्य के 9 जिलों- पटना, भागलपुर, मुंगेर, कटिहार, जमुई आदि में अगले 48 घंटे में तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान में बारिश और ठंडी हवाओं का असर
राजस्थान में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश और बीकानेर-शेखावाटी क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक बादलों के छाने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक और अधिकतम 28 से 30 डिग्री तक रह सकता है.
दक्षिण भारत में ‘मोंथा’ चक्रवात का कहर
दक्षिण भारत में चक्रवात ‘मोंथा’ का असर जारी है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. आईएमडी के अनुसार, कुछ जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. समुद्र तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं, इसलिए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में अगले कुछ दिनों तक मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना है.
पूर्वोत्तर और मध्य भारत में भी बारिश
पूर्वोत्तर राज्यों- असम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि मध्य भारत के मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी अगले दो दिनों तक बिजली कड़कने और गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें- Cyclone Montha News: चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का कहर, इन राज्यों दिखेगा असर, चेतावनी जारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us