Rain Alert: मानसून की 10 दिन पहले पंजाब में एंट्री, पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में इस दिन बरसेंगे बदरा

Rain Alert: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है. जिसके चलते यहां उमस भरी गर्मी पड़ रही है. इस बीच 10 दिन पहले ही मानसून पंजाब पहुंच गया है. मौसम विभाग ने सोमवार को पूर्वोत्तर समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है

Rain Alert: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है. जिसके चलते यहां उमस भरी गर्मी पड़ रही है. इस बीच 10 दिन पहले ही मानसून पंजाब पहुंच गया है. मौसम विभाग ने सोमवार को पूर्वोत्तर समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है

author-image
Suhel Khan
New Update
heavy rain alert 23 june

पूर्वोत्तर में भारी बारिश की चेतावनी Photograph: (Social Media)

Rain Alert: दिल्लीवालों को अभी भी मानसून का इंतजार है. इस बीच पंजाब में समय से 10 दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश होते हुए रविवार को मानसून पंजाब पहुंच गया. इस बार मानसून ने समय से दस दिन पहले ही राज्य में एंट्री कर ली है. इसके साथ ही यहां बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम की परिस्थितियां ऐसी ही रही तो अगले दो दिनों के भीतर राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में भी मानसून के पहुंचने की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उधर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के भी सभी इलाकों में मानसून सक्रिय हो गया है.

दिल्ली में कब पहुंचता है मानसून

राजधानी दिल्ली में सामान्य तौर पर 2-27 जून को मानसून पहुंचता है. हालांकि इस साल मानसून तय समय से पहले पहुंच सकता है. पहले माना जा रहा था कि रविवार या सोमवार तक दिल्ली मानसून की एंट्री होगी, लेकिन अभी भी यहां मानसून का इंतजार है. इस बार अगर 24 जून यानी मंगलवार तक मानसून पहुंचता है तो 2013  के बाद ये पहली बार होगा जब मानसून तय समय से पहले राजधानी में पहुंचेगा. साल 2013 में 16 जून को ही दिल्ली में मानसून पहुंच गया था. जबकि पिछले साल यहां 28 जून को मानसून आया था.  जबकि 2022 में 30 जून और 2021 में 13 जुलाई को मानसून की पहली बारिश हुई थी.

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और कोंकण और गोवा में 26 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. जबकि मध्य प्रदेश में 23 और 24 जून को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं सोमवार से अगले तीन दिनों तक पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. इसके बाद  हल्की बारिश की शुरुआत होगी. इससे पहले रविवार को पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, रूपनगर और पठानकोट में भारी बारिश हुई. वहीं होशियारपुर, फिरोजपुर और पटियाला में भी रविवार को जमकर बारिश हुई.

पहाड़ों पर भी बारिश का सिलसिला शुरू

वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी मानसून पहुंच गया है इसके बाद यहां भी बारिश शुरू हो गई है. वहीं देहरादून में मानसून की एंट्री के बाद से ही भारी बारिश हो रही है. जबकि हरिद्वार, रुड़की, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल में भी बीते दिन भारी बारिश हुई. जबकि केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में लगातार दूसरे दिन रास्ता बंद रहा. भारी बारिश के चलते यहां भूस्खलन हुआ.  इसके बाद कई घंटे तक आवाजाही बंद रही.

ये भी पढ़ें: Operation Sindhu: ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से 285 और भारतीयों की हुई वापसी, अब तक 1700 से ज्यादा लौटे स्वदेश

ये भी पढ़ें: Operation Sindhu: ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से 285 और भारतीयों की हुई वापसी, अब तक 1700 से ज्यादा लौटे स्वदेश

weather update today Weather Forecast Weather Update today weather update imd Rain alert Delhi Rain Alert
      
Advertisment