Monsoon In India: कहीं उमस तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी, जानें दिल्ली यूपी से लेकर देशभर के मौसम का हाल

Monsoon In India: देशभर में मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. देश के कई राज्यों में इन दिनों जोरदार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. खास तौर पर मुंबई में इन दिनों मूसलाधार बारिश के चलते रेड अलर्ट तक जारी कर दिया

Monsoon In India: देशभर में मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. देश के कई राज्यों में इन दिनों जोरदार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. खास तौर पर मुंबई में इन दिनों मूसलाधार बारिश के चलते रेड अलर्ट तक जारी कर दिया

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Monsoon Update 19 August

Monsoon In India: देशभर में मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. देश के कई राज्यों में इन दिनों जोरदार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. खास तौर पर मुंबई में इन दिनों मूसलाधार बारिश के चलते रेड अलर्ट तक जारी कर दिया गया है. वहीं कुछ इलाकों में यह बारिश मुसीबत का सबब बन गई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की स्थिति अलग-अलग बनी हुई है. कहीं उमस ने डेरा जमा लिया है तो कहीं भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.  आइए जानते हैं किन राज्यों में कैसा रहेगा आज का मौसम. 

दिल्ली-NCR में हल्की बारिश और उमस

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो मंगलवार यानी 19 अगस्त को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि यहां पर  सोमवार को भी कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. लेकिन इसके बाद उमस ने लोगों के लिए दिक्कतें बढ़ा दी हैं. मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिन का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 

बारिश के बावजूद उमस से लोगों को राहत नहीं मिलेगी और वातावरण चिपचिपा बना रहेगा. स्थानीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ-साथ हवाएं चल सकती हैं, जिससे कुछ देर के लिए राहत महसूस हो सकती है.

महाराष्ट्र में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. खासकर ठाणे, पालघर और नवी मुंबई में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक प्रभावित हुआ है और आम जनजीवन धीमा पड़ गया है. भारतीय मौसम विभाग ने 19 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर लोगों से जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलने की अपील भी की गई है. 

पहाड़ों पर भी मानसून का असर 

देश के पहाड़ी राज्यों में भी मानसून का असर दिखाई देगा. उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों की भारी बारिश के बाद थोड़ी राहत मिली है, लेकिन फिलहाल फिर से मौसम सक्रिय होता दिख रहा है. मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. 

हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है. पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे यात्रा प्रभावित हो रही है. पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

यूपी और बिहार में कमजोर मॉनसून, उमस ने बढ़ाई परेशानी

उत्तर प्रदेश और बिहार में फिलहाल मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है. यूपी के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 से 24 अगस्त के बीच कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. बिहार में बीते 24 घंटे में हल्की बारिश दर्ज की गई है, लेकिन वहां भी गर्मी और नमी बनी हुई है। विभाग ने 20 से 24 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.

देश में इस समय मॉनसून की स्थिति मिलीजुली बनी हुई है. कुछ इलाकों में बारिश राहत दे रही है, तो कहीं पर आफत बन रही है. ऐसे में लोगों को मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए.

यह भी पढ़ें - Maharashtra Rain: महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मुंबई में भी होगी झमाझम बारिश, स्कूल-कॉलेज रहेंग बंद

Weather Forecast Today imd alert Weather Update Monsoon In India monsoon update Todays Weather Report Mumbai Rains
Advertisment