/newsnation/media/media_files/2025/08/19/mumbai-rain-19-august-2025-08-19-07-00-38.jpg)
महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)
Maharashtra Rain: इनदिनों पूरा देश मानसून की मार झेल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है. वहीं देश के पश्चिमी राज्यों में भी बारिश का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र में भी पिछले कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. मायानगरी मुंबई भी भारी बारिश के चलते थम सी गई है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है. जिसे देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेजों में मंगलवार को भी छुट्टी घोषित की गई है.
मुंबई के कई इलाकों में जलभराव
मानसूनी बारिश के दौरान मुंबई में हर साल जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है. इस बार भी हालात ऐसे ही देखने को मिल रहे हैं. मायानगरी में आठ घंटों के दौरान 177 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए. जिससे सड़कों पर भारी जाम लग गया और लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. भारी बारिश के चलते हवाई सेवा से लेकर लोकल ट्रेन सेवा भी धीमी हो गई. वहीं कम विजिबिलिटी की वजह से ट्रेनों के आवागमन में भी देरी होने लगी. जबकि कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया. मंगलवार को भी मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
#WATCH | Maharashtra: Waterlogging seen as heavy rain lashes Mumbai. Visuals from Andheri Subway. pic.twitter.com/UCS5khQm2Y
— ANI (@ANI) August 19, 2025
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को भी महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के साथ-साथ ठाणे, पालघर और नवी मुंबई में भी भारी बारिश की आशंका है. जिसके चलते यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की चेतावनी के साथ ही मुंबई के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
मुंबई में 21 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने मायानगरी मुंबई में 21 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों को भविष्य में भी सतर्क रहने की बात कही है. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में बारिश संबंधी घटनाओं में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. कोंकण में कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. जबकि जलगांव में बारिश से भारी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: Miss Universe India 2025: मनिका विश्वकर्मा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन के बीच खत्म होगा युद्ध, व्हाइट हाउस से ट्रंप ने किया एलान, अब जेलेंस्की और पुतिन के बीच होगी बातचीत