/newsnation/media/media_files/2025/08/19/monorail-stuck-on-tracks-in-mumbai-2025-08-19-20-23-32.jpg)
मोनोरेल ट्रैक पर फंसी Photograph: (X)
मुंबई के वाशी गांव इलाके में मंगलवार को मोनोरेल अचानक ट्रैक पर फंस गई, जिससे यात्रियों की जान पर बन आई. जानकारी के अनुसार, पावर सप्लाई में खराबी आने के कारण मोनोरेल ट्रैक पर ही रुक गई और कई यात्री करीब एक घंटे तक अंदर फंसे रहे. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया.
काफी देर तक फंसे रहे यात्री
फायर ब्रिगेड ने क्रेन की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान इंजीनियरों ने भी लगातार कोशिशें कीं ताकि मोनोरेल के डिब्बे खोले जा सकें. शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यात्री काफी देर तक अंदर फंसे रहे, जिसके बाद उन्हें निकाला जा सका.
आखिर ऐसा क्यों हुआ?
महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन (MMMOCL) ने कहा कि यह सिर्फ मामूली पावर सप्लाई की समस्या थी. उनका कहना है कि ऑपरेशन और मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंच गई थी और तकनीकी दिक्कत को जल्द ही दूर करने की कोशिशें की जा रही हैं. फिलहाल वडाला से चेंबूर के बीच सेवाएं एक ही लाइन पर सुचारु रूप से चल रही हैं.
सीएम ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सबसे पहले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने बताया कि चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच मोनोरेल फंस गई थी. मौके पर एमएमआरडीए, फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीमें मौजूद हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि घबराने की जरूरत नहीं है, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. साथ ही, उन्होंने इस घटना की जांच कराने का आश्वासन भी दिया.
काही तांत्रिक कारणाने चेंबूर आणि भक्तीपार्क दरम्यान एक मोनोरेल अडकून पडली आहे. एमएमआरडीए, अग्निशमन दल आणि महापालिका अशा सर्वच यंत्रणा त्याठिकाणी पोहोचल्या आहेत. सर्व प्रवाशांच्या सुरक्षिततेला सर्वोच्च प्राधान्य देण्यात येत आहे. त्यामुळे कुणीही काळजी करु नये, घाबरून जाऊ नये. सर्व…
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 19, 2025
#WATCH | Mumbai: A Monorail train near Mysore Colony station experienced a power supply issue. Efforts to rescue the passengers underway. pic.twitter.com/V2Sqwyvmu5
— ANI (@ANI) August 19, 2025
सुरक्षित यात्रियों को निकाला गया
वहीं, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने भी यात्रियों की मदद के लिए चार से पांच बेस्ट बसें भेजीं. बताया जा रहा है कि फंसे हुए यात्रियों ने बीएमसी के 1916 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया था, जिसके बाद फायर ब्रिगेड तीन स्नॉर्कल वाहनों के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
बता दें कि बीते दो दिनों से मुंबई में भारी बारिश हो रही है. 24 घंटे के भीतर शहर में 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इससे सड़कों पर जलभराव, लोकल ट्रेनें ठप और फ्लाइट्स में देरी जैसी परेशानियां सामने आई हैं. ऐसे मुश्किल हालात के बीच मोनोरेल फंसने की यह घटना लोगों के लिए और चिंता बढ़ाने वाली रही.
⚡ Passengers Stuck in Mumbai Monorail:
— OSINT Updates (@OsintUpdates) August 19, 2025
A monorail train got stuck midway on the tracks near Mysore Colony in Chembur due to a power supply issue amid heavy rains. The fire brigade is carrying out a rescue operation to evacuate the passengers #MumbaiRainspic.twitter.com/5XNMDimXdl
ये भी पढ़ें- मुंबई में रेल पटरियां जलमग्न, सड़कों पर पानी, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया