भारी बारिश से थमी मुंबई मोनोरेल, क्रेन से यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित

मुंबई के वाशी गांव इलाके में मोनोरेल अचानक पटरी पर फंस गई, जिससे यात्रियों के बीच दहशत का महौल बन गया. बताया गया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण ऐसा हुआ.

मुंबई के वाशी गांव इलाके में मोनोरेल अचानक पटरी पर फंस गई, जिससे यात्रियों के बीच दहशत का महौल बन गया. बताया गया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण ऐसा हुआ.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Monorail stuck on tracks in Mumbai

मोनोरेल ट्रैक पर फंसी Photograph: (X)

मुंबई के वाशी गांव इलाके में मंगलवार को मोनोरेल अचानक ट्रैक पर फंस गई, जिससे यात्रियों की जान पर बन आई. जानकारी के अनुसार, पावर सप्लाई में खराबी आने के कारण मोनोरेल ट्रैक पर ही रुक गई और कई यात्री करीब एक घंटे तक अंदर फंसे रहे. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया.

काफी देर तक फंसे रहे यात्री

Advertisment

फायर ब्रिगेड ने क्रेन की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान इंजीनियरों ने भी लगातार कोशिशें कीं ताकि मोनोरेल के डिब्बे खोले जा सकें. शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यात्री काफी देर तक अंदर फंसे रहे, जिसके बाद उन्हें निकाला जा सका.

आखिर ऐसा क्यों हुआ? 

महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन (MMMOCL) ने कहा कि यह सिर्फ मामूली पावर सप्लाई की समस्या थी. उनका कहना है कि ऑपरेशन और मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंच गई थी और तकनीकी दिक्कत को जल्द ही दूर करने की कोशिशें की जा रही हैं. फिलहाल वडाला से चेंबूर के बीच सेवाएं एक ही लाइन पर सुचारु रूप से चल रही हैं.

सीएम ने क्या कहा? 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सबसे पहले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने बताया कि चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच मोनोरेल फंस गई थी. मौके पर एमएमआरडीए, फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीमें मौजूद हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि घबराने की जरूरत नहीं है, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. साथ ही, उन्होंने इस घटना की जांच कराने का आश्वासन भी दिया.

सुरक्षित यात्रियों को निकाला गया

वहीं, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने भी यात्रियों की मदद के लिए चार से पांच बेस्ट बसें भेजीं. बताया जा रहा है कि फंसे हुए यात्रियों ने बीएमसी के 1916 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया था, जिसके बाद फायर ब्रिगेड तीन स्नॉर्कल वाहनों के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

बता दें कि बीते दो दिनों से मुंबई में भारी बारिश हो रही है. 24 घंटे के भीतर शहर में 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इससे सड़कों पर जलभराव, लोकल ट्रेनें ठप और फ्लाइट्स में देरी जैसी परेशानियां सामने आई हैं. ऐसे मुश्किल हालात के बीच मोनोरेल फंसने की यह घटना लोगों के लिए और चिंता बढ़ाने वाली रही.

ये भी पढ़ें- मुंबई में रेल पटरियां जलमग्न, सड़कों पर पानी, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया

mumbai Mumbai Rains mumbai rains today Mumbai rains Updates Mumbai Monorail Mumbai Rains Live Mumbai Rains Today Live Update monorail
Advertisment