Monkeypox Alert: इस राज्य में सामने आए मंकीपॉक्स वायरस के दो मामले, मचा हड़कंप

Monkeypox Alert: देश में एक बार फिर से मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मंकीपॉक्स संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
MPOX Alert

Monkeypox Alert: देश में मंकीपॉक्स के दो और मामले सामने आए हैं. जिससे हड़कंप मच गया है. दरअसल, दोनों मामले केरल में सामने आए हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से केरल लौटे दो लोग मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें एक शख्स वायनाड जिले में तो दूसरा कन्नूर जिले में मंकीपॉक्स संक्रमित मिला है.

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

दोनों मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के संपर्क में आए लोगों को किसी भी लक्षण पर नजर रखने और उसके अनुसार रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. बता दें कि इससे पहले सितंबर में भी केरल में मंकीपॉक्स के कई मामले सामने आए थे. बता दें कि मंकीपॉक्स के ये मामले तब सामने आए हैं जब हाल ही में स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने लोकसभा में बताया था कि देश में मंकीपॉक्स का कोई सक्रिय मामला नहीं है.

ये भी पढ़ें: Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी यात्रियों से भरी नाव, एक की मौत, 5 लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

साल 2022 में देश में मिले था 33 मामले

उन्होंने एक लिखित उत्तर में कहा था कि साल 2022 से एमपॉक्स के कुल 33 पुष्ट मामले सामने आए थे. जिनमें 17 केरल में और द16 मामले दिल्ली में सामने आए थे. राव ने कहा था कि मंत्रालय ने 'एमपॉक्स रोग के प्रबंधन पर दिशानिर्देश' जारी किए, जिन्हें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में व्यापक रूप से प्रसारित किया गया. दिशानिर्देश एमपॉक्स के प्रबंधन के सभी पहलुओं पर लागू होते हैं. जिसमें केस परिभाषाएं, निगरानी रणनीतियां, ​​​​दैनिक प्रबंधन, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण, और जोखिम संचार शामिल है.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने जीवन भर किया बाबा साहब अंबेडकर का अपमान', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले गृह मंत्री अमित शाह

क्या है एमपॉक्स संक्रमण?

मंकीपॉक्य या एमपॉक्स संक्रमण आमतौर पर स्व-सीमित होता है, जो दो से चार सप्ताह के बीच रहता है. इसके मरीज आमतौर पर चिकित्सक की देखभाल से ठीक हो जाते हैं. यह संक्रमित रोगी के साथ लंबे समय तक और निकट संपर्क से फैलता है. यह आमतौर इस संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति को बुखार, दाने और सूजन लिम्फ नोड्स नजर आते हैं. जिससे कई प्रकार की परेशानियां बढ़ सकती हैं.

India Mpox Delhi monkeypox case Mpox Kerala Mpox Case Mpox Clade I Variant Monkeypox Mpox Symptoms Mpox outbreaks
      
Advertisment