मोदी कैबिनेट में दिल्ली-एनसीआर मेट्रो विस्तार को मिली मंजूरी, 3 साल में बनेंगे 13 नए स्टेशन

Modi Cabinet: केंद्रीय कैबिनेट फैसलों को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओऱ से जानकारी साझा की गई. उन्होंने कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण 5ए को मंजूरी दे दी है

Modi Cabinet: केंद्रीय कैबिनेट फैसलों को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओऱ से जानकारी साझा की गई. उन्होंने कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण 5ए को मंजूरी दे दी है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
delhi ncr metro project

Modi Cabinet: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एक बार फिर कुछ अहम निर्णय लिए गए हैं. इसके तहत दिल्ली-एनसीआर को नए साल का तोहफा भी मिला है. दरअसल मोदी कैबिनेट ने नए साल में मेट्रो विस्तार के लिए 12015 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. यही नहीं दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट का 5A चरण भी शुरू किया जाएगा. इसके तहत 3 साल में 13 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाने का लक्ष्य है. 

Advertisment

16 किमी की नई लाइन बिछाई जाएगी: अश्विनी वैष्णव 

केंद्रीय कैबिनेट फैसलों को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओऱ से जानकारी साझा की गई. उन्होंने कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण 5ए को मंजूरी दे दी है, जिसमें 13 स्टेशन शामिल होंगे. इस पर 12,015 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसको कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है. यही नहीं इससे 16 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाई जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर का आंकड़ा पार कर जाएगा. 

हर दिन 65 लाख लोग करते हैं सफर

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो से हर दिन 65 लाख लोग सफर करते हैं. मेट्रो विस्तार से इनके साथ-साथ अन्य लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा. 

तीन नई लाइनें बिछाई जाएंगी 

नई योजना के तहत मेट्रो के लिए तीन नई लाइनें बिछाई जाएंगी. इसमें एक लाइन रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ लाइन तक जाएगी. इसकी लंबाई की बात करें तो ये 9.9 किमी होगी. वहीं दूसरी लाइन एरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल-1 तक जाएगी. इसकी लंबाई 2.3 किलोमीटर होगी. वहीं तीसरी लाइन तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज के बीच चलाई बिछाई जाएगी. इसकी लंबाई करीब 3.9 किमी होगी. 

यह भी पढ़ें - Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, लेकिन अभी भी बेहद खराब श्रेणी में एक्यूआई

modi cabinet ashwini vaishaw
Advertisment