Cyclone Senyar Alert: आ रहा तूफानी बवंडर, मौसम विभाग ने देशभर में चक्रवात ‘सेन्यार’ को लेकर जारी किया अलर्ट

Cyclone Senyar: देशभर में अगले 24-36 घंटों में मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है. मौसम विभाग (IMD) ने चक्रवात सेन्यार के चलते कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Cyclone Senyar: देशभर में अगले 24-36 घंटों में मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है. मौसम विभाग (IMD) ने चक्रवात सेन्यार के चलते कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है.

Cyclone Senyar: उत्तर भारत में इस समय मौसम तेजी से बदल रहा है और ठंड अपने पूरे असर के साथ लौट आई है. वहीं दक्षिण भारत में समुद्र के ऊपर बन रहे संभावित चक्रवाती तूफान ‘सेन्यार’ को लेकर गंभीर अलर्ट जारी किया गया है. स्काइमेट और मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 24 से 36 घंटों में अंडमान सागर का मौसम अचानक बदल सकता है और यह चक्रवात बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ सकता है. इसके प्रभाव से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है.

Advertisment

IMD का इन राज्यों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग (आईएमडी) ने 26 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार के तटीय क्षेत्रों के लिए भारी बारिश, बाढ़, जलभराव और समुद्र में ऊंची लहरों का अलर्ट जारी किया है. वहीं पेड़ों के गिरने और यातायात बाधित होने की भी आशंका जताई गई है.

दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और शीत लहर की स्थिति बन सकती है. इसका व्यापक असर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्यप्रदेश में दिखेगा, जहां तापमान लगातार गिर रहा है.

दिल्ली में आज दिन में धूप निकलेगी, जबकि अधिकतम तापमान 23-24°C और न्यूनतम तापमान 8-10°C तक रह सकता है. उत्तर प्रदेश में भी सुबह घना कोहरा और रात में कड़ाके की ठंड महसूस हो सकती है. कुल मिलाकर, उत्तर भारत में ठंड तेजी से बढ़ रही है, जबकि दक्षिण और तटीय इलाकों में चक्रवात का खतरा मौसम को और चुनौतीपूर्ण बना सकता है.

यह भी पढ़ें- Weather Update: अगले 36 घंटों में दिखेगा चक्रवात ‘सेनयार’ का असर, इन राज्यों में शीतलहर और भारी बारिश की चेतावनी

यह भी पढ़ें- Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA को मिली बड़ी कामयाबी, फरीदाबाद से पकड़ा गया आतंकियों को पनाह देने वाला शख्स

national news Weather News IMD Weather Update Cyclone Senyar Cyclone Senyar Alert
Advertisment