/newsnation/media/media_files/2025/06/10/mG7kZkXiXHzr76ZWUszE.jpg)
bsf
Bangladesh Voilence: मेघालय पुलिस मुख्यालय के एक शीर्ष अधिकारी ने उन दावों को खारिज कर दिया कि उस्मान हादी की हत्या के दो आरोपी बांग्लादेश के हलुआघाट सीमा से भारत में प्रवेश कर गए थे. मेघालय पुलिस मुख्यालय के एक शीर्ष अधिकारियों ने पड़ोसी देश के उन दावों को खारिज कर दिया कि उस्मान हादी की हत्या के दो आरोपी- फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले के हलुआघाट सीमा से भारत भाग निकले थे. वर्तमान में भारतीय राज्य में मौजूद हैं.
किसी तरह की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई
बांग्लादेश के एक प्रमुख दैनिक अखबार में ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस अधिकारियों के हवाले से छपी इस खबर को "झूठा" और "पूरी तरह से गलत" बताया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बांग्लादेश पुलिस से हमें किसी तरह की अनौपचारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है. रिपोर्ट की मानें तो किसी भी आरोपी का गारो हिल्स में पता नहीं चल सका है. यहां पर किसी तरह की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है."
सत्यापन या ऑपरेशनल सबूत मौजूद नहीं है
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि दोनों आरोपियों को स्था​नीय दलालों ने सीमा पार करने के बाद उन्हें अपने साथ ले गए. इस दौरान टैक्सी चालक सामी का नाम सामने आया है, जिसने कथित तौर पर उन्हें तुरा तक पहुंचाया था. मेघालय पुलिस ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कथित सीमापार करने या पूर्ति और सामी पर लगाए गए आरोपों का समर्थन करने वाली कोई खुफिया जानकारी, जमीनी सत्यापन या ऑपरेशनल सबूत मौजूद नहीं है.
ये दावे निराधार और भ्रामक हैं
पुलिस के पक्ष का समर्थन करते हुए, सीमा सुरक्षा बल (मेघालय फ्रंटियर) के महानिरीक्षक ओपी उपाध्याय ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “इन व्यक्तियों के हलुआघाट सेक्टर से मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के किसी तरह के सबूत नहीं है. बीएसएफ की ओर से ऐसी किसी तरह की घटना न तो देखी गई है और न ही इसकी सूचना दी गई. ये दावे निराधार और भ्रामक हैं.” उपाध्याय ने आगे बताया कि बीएसएफ पूरी तरह से सत्यापित खुफिया जानकारी और स्थापित सीमा प्रबंधन प्रोटोकॉल के आधार पर कार्य करती है.
दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गोली मारी
अधिकारियों ने बताया कि यह गलत सूचना किसी तरह की अकेली घटना नहीं है. लगभग दो सप्ताह पहले, बांग्लादेशी मीडिया में इस तरह की एक मनगढ़ंत रिपोर्ट भी सामने आई थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि बीएसएफ ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गोली मारकर मार डाला. इस दावे के बाद में भारतीय अधिकारियों ने सत्यापन के बाद स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया था.
मौजूदा आरोपों को करने के बाद भी मेघालय पुलिस ने कहा कि एहतियाती उपाय के तौर पर सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है. खुफिया सूत्रों को सक्रिया किया गया है. आपराधिक तत्वों की ओर से सीमा मार्गों के किसी भी संभावित दुरुपयोग को रोकने के लिए बीएसएफ के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखा गया है.
ये भी पढ़ें: 'बंकर में जाने की दी थी सलाह', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कुबूला सच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us