क्लिक करते ही अकाउंट से उड़े 11 करोड़, साइबर अपराधियों ने ऐसे रचा था पूरा खेल

आज के डिजिटल युग में जहां तकनीक ने जिंदगी को आसान बना दिया है, वहीं ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

आज के डिजिटल युग में जहां तकनीक ने जिंदगी को आसान बना दिया है, वहीं ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
cyber fraud news

साइबर फ्रॉड Photograph: (Meta AI/NN)

आज के डिजिटल दौर में जहां तकनीक ने जिंदगी को आसान बनाया है, वहीं ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पढ़ा-लिखा और प्रतिष्ठित कंपनी में काम करने वाला व्यक्ति करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का शिकार बन गया. यह धोखाधड़ी इतनी बड़ी है कि इसे 1930 साइबर हेल्पलाइन पर अब तक का सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है.

MBA पास और करोड़ों की नौकरी

Advertisment

46 वर्षीय यह शख्स MBA की डिग्री लेकर एक नामी कंपनी में 1 करोड़ रुपये सालाना पैकेज पर नौकरी कर रहा था. एक दिन उसके मोबाइल पर एक रॉलेट कसीनो बैटिंग साइट का विज्ञापन आया. शख्स ने जिज्ञासावश उस पर क्लिक किया और यहीं से धोखाधड़ी की शुरुआत हुई. वेबसाइट ने उसे भारी मुनाफे का झांसा दिया और शुरुआती निवेश पर कुछ रकम वापस भी मिली, जिससे उसे साइट पर भरोसा हो गया.

17 करोड़ का निवेश और साढ़े 11 करोड़ का नुकसान

पुलिस के अनुसार, शख्स ने धीरे-धीरे बैटिंग साइट्स में लगभग 17 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया. तीन महीनों तक उसे झांसे में रखकर पैसे अलग-अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर कराए गए. जब तक उसे असली चाल समझ में आई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उसने अपनी शिकायत सरकार की साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज कराई.

‘साइबर दोस्त’ हैंडल ने किया खुलासा

गृह मंत्रालय के ‘साइबर दोस्त’ एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर इस मामले की जानकारी साझा की गई है. पुलिस का कहना है कि इस केस में धोखेबाजों ने 100 से अधिक बैंक खातों के माध्यम से रकम इधर-उधर की. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस अब तक कितनी रकम रिकवर कर पाई है.

लालच से दूर रहें

यह केस साबित करता है कि पढ़ा-लिखा होना साइबर अपराध से सुरक्षित रहने की गारंटी नहीं है. लालच और जल्दी पैसे कमाने की चाह में लोग अक्सर ठगी का शिकार हो जाते हैं. किसी भी अनजान लिंक या संदिग्ध वेबसाइट से बचें और धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें. यही आपकी पहली सुरक्षा लाइन है.

ये भी पढ़ें- क्या गिद्ध हैं अभी जिंदा, सोशल मीडिया पर छिड़ी बड़ी बहस, आपको भी नहीं पता है ना जवाब?

cyber fraud cyber fraud helpline number Cyber Fraud Alert cyber fraud case Cyber fraud gang
Advertisment