Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, निगमबोध घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

Manmohan Singh Last Rites: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली स्थित निगमबोध घाट पर किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Former PM Manmohan singh Last Rites1

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह Photograph: (ANI)

Manmohan Singh Last Rites: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए. अब वह हर भारतीय की स्मृति में जीवित रहेंगे. जाएंगे. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगमबोध घाट पर किया गया. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जहां से उनके पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट ले जाया गया. जहां तमाम राजनेता पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे. बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे.

Advertisment

राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

गृह मंत्रालय के मुताबिक, केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरी राजकीय सम्मान के साथ करने का इंतजाम किया था. इसके लिए रक्षा मंत्रालय से उनके अंतिम संस्कार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ करने के लिए प्रबंध करने का अनुरोध किया था. अंतिम यात्रा शुरू होने से पहले कुछ समय के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस दफ्तर में रखा गया.

ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में आज बारिश का यलो अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

कांग्रेस मुख्यालय में रखा गया था पूर्व पीएम का पार्थिव शरीर

अंतिम संस्कार से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय लाया गया. जहां तमाम राजनेता उनके अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे. बता दें कि गुरुवार शाम को डॉ. सिंह की तबियत खराब होने पर दिल्ली स्थित एम्स में ले जाया गया. 92 वर्षीय मनमोहन सिंह हार्ट से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. जिसके चलते उन्हें एम्स के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान गुरुवार रात 9 बजकर 51 मिनट पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने अंतिम सांस ली.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनेता और वीवीआईपी पहुंचेंगे. जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को प्रतिबंधित रास्तों पर न जाने की सलाह दी है. एडवाइजरी में रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक गाड़ियों के आने जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. पर प्रतिबंध और डायवर्जन हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: 'मैं झुकेगा नहींं', नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया की पिटाई कर किया पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन

  • Dec 28, 2024 13:04 IST

    पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, निगमबोध घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

    Manmohan Singh Funeral Live: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली स्थित निगमबोध घाट पर किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत तमाम दिग्गज नेता और वीवीआईपी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने निगमबोध घाट पर मौजूद रहे.



  • Dec 28, 2024 12:44 IST

    राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी निगमबोध घाट पर मौजूद

    Manmohan Singh Funeral Live: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम राजनेता निगमबोध घाट पर मौजूद है. कुछ ही छड़ों में पूर्व पीएम को अंत्येष्टि दी जाएगी.



  • Dec 28, 2024 12:04 IST

    अंतिम सफर पर मनमोहन सिंह, निगमबोध घाट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Manmohan Singh Funeral Live: कुछ ही देर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार की रश्मों में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी निगमबोध घाट पहुंच गए हैं. इनके अलावा तमाम राजनेता और केंद्रीय मंत्री भी निगमबोध घाट पर मौजूद हैं.



  • Dec 28, 2024 11:37 IST

    अंतिम सफर पर पूर्व PM मनमोहन सिंह, निगमबोध घाट पहुंचा पार्थिव शरीर

    Manmohan Singh Funeral Live:  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पहुंच चुका है. कुछ ही देर में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी और अंतिम संस्कार का कार्यक्रम शुरू होगा.



  • Dec 28, 2024 10:32 IST

    अंतिम सफर पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह

    Manmohan Singh Funeral Live Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अंतिम सफर पर निकल गए हैं. उनके पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट पर ले जाया जा रहा है. फूले से सजे सैन्य वाहन के साथ कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और पुलिस और सेना के जवान चल रहे हैं.

     



  • Dec 28, 2024 10:24 IST

    पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शुरू

    Manmohan Singh Funeral Live Update: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. कांग्रेस मुख्यालय से निकालकर उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजे वाहन द्वारा निगमबोध घाट पर ले जाया जा रहा है. जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि पूर्व पीएम डॉ.  सिंह का 26 दिसंबर को दिल्ली स्थित एम्स में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.



  • Dec 28, 2024 10:20 IST

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि

    Manmohan Singh Funeral Live Update: इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.



  • Dec 28, 2024 10:18 IST

    कांग्रेस मुख्यालय से निकाला जा रहा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, निगमबोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार

    Manmohan Singh Funeral Live Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय से बाहर निकाला जा रहा है. कुछ ही देर में वह अंतिम यात्रा पर निकल जाएंगे. निगमबोध घाट पर 11.45 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.



  • Dec 28, 2024 10:15 IST

    केसी वेणुगोपाल ने दी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि

    Manmohan Singh Funeral Live Update: कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजिल देने के लिए तमाम राजनेता पहुंच रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, राजस्थान के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.



  • Dec 28, 2024 10:12 IST

    पूर्व पीएम की पत्नी और बेटी ने भी दी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

    Manmohan Singh Funeral Live Update: पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों का कांग्रेस मुख्यालय में तांता लगा हुआ है. इस बीच पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और उनकी बेटी दमन सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.



  • Dec 28, 2024 10:10 IST

    व्हाइट हाउस ने भी जताया पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दुख

    Manmohan Singh Funeral Live Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुनियाभर के कई देशों ने शोक जताया है. व्हाइट हाउस ने भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने एक बयान जारी कर कहा कि, "जिल और मैं पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की इस दुख की घड़ी में हम भारत के लोगों के साथ हैं. हम उस दृष्टिकोण के प्रति प्रतिबद्ध हैं जिसके लिए प्रधानमंत्री सिंह ने अपना जीवन समर्पित किया. जिल और मैं पूर्व प्रथम महिला गुरशरण कौर, उनके तीन बच्चों और भारत के सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं."



  • Dec 28, 2024 10:05 IST

    राहुल गांधी ने दी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

    Manmohan Singh Funeral Live Update: कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए तमाम राजनेता पहुंच रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.



  • Dec 28, 2024 10:03 IST

    सोनिया गांधी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

    Manmohan Singh Funeral Live Update: कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा हुआ है. इस बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनियां गांधी ने भी डॉ. सिंह के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.



  • Dec 28, 2024 10:01 IST

    कांग्रेस मुख्यालय में रखा गया पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने किए अंतिम दर्शन

    Manmohan Singh Funeral Live Update: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर एआईसीसी मुख्यालय में रखा गया, जहां पार्टी कार्यकर्ता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी उनके अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.



  • Dec 28, 2024 09:56 IST

    फिलिस्तीन दूतावास ने जताया दुख

    Manmohan Singh Funeral Live Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर फिलिस्तीनी दूतावास ने भी दुख जताया है. नई दिल्ली स्थित फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी अबेद एलराज़ेग अबू जाज़र ने कहा कि, "हम आज कांग्रेस पार्टी और भारत के लोगों, सभी दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम एक बुद्धिमान व्यक्ति, पूर्व प्रधानमंत्री और एक अर्थशास्त्री को खोने पर शोक व्यक्त करते हैं."



  • Dec 28, 2024 09:53 IST

    राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन

    Manmohan Singh Funeral Live Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस मुख्यालय में रखा गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए तमाम राजनेता कांग्रेस मुख्यालय पहुंच रहे हैं. इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी एआईसीसी मुख्यालय पहुंचीं और उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कुछ ही देर में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शुरू होगी.



  • Dec 28, 2024 09:48 IST

    वीआईटी घाट पर होगा पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार

    Manmohan Singh Funeral Live Update: निगमबोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर आचार्य योगेश कुमार ने बताया कि,"अनुष्ठान में चंदन की लकड़ी का उपयोग किया जाएगा. संस्कार वीआईपी घाट पर सरदार रीति-रिवाजों के अनुसार सुबह 11.35 बजे शुरू होगा और पौने बारह बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा."



  • Dec 28, 2024 09:31 IST

    कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर

    Manmohan Singh Last Rites Live: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार देर शाम दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज निगमबोध घाट पर किया जाएगा. इससे पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए डॉ. सिंह के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय में रखा गया है. जहां तमाम राजनेता उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.



Manmohan Singh Funeral Former PM Dr Manmohan Singh National News In Hindi Dr. Manmohan Singh national news Manmohan Singh Death Manmohan Singh Last Rites
      
Advertisment