Manisha Antim Sanskar Today
भिवानी की शिक्षिका का अंतिम संस्कार हो गया है. परिजनों की मांग है कि मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए. इस बीच गुरुवार को तीसरा पोस्टमॉर्टम हुआ है.
भिवानी की 19 साल की शिक्षिका मनीषा का अंतिम संस्कार हो गया है. शिक्षिका की मौत का मामला अब सीबीआई को सौंपा जा सकता है. इस बीच, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि शिक्षिका के कपड़े फटे हुए थे. हालांकि, इसे लेकर अब तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं गया है. पुलिस आत्महत्या करने का दावा कर रही है. शव का गुरुवार को तीसरी बार पोस्टमॉर्टम हुआ.
पीएम रिपोर्ट में क्या सामने आया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतका की सलवार फटी मिली है. साथ ही बचाव करने की कोशिश के निशान भी मिले हैं. 13 अगस्त को पहला पोस्ट मॉर्टम हुआ था. पुलिस रिपोर्ट में कहा गया कि शिक्षिका के साथ पहले रेप किया गया और बाद में गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई.
ये खबर भी पढ़ें- Haryana Teacher Manisha Murder Case: टीचर मनीषा हत्याकांड में आया ये नया अपडेट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम रिपोर्ट के एक कॉलम में कहा गया कि आंशिक रूप से महिला का सड़ा हुआ शव सफेद कपड़े में लिपटा हुआ मिला था. शव पर पीले रंग का हाफ स्लीव्स राउंड नेक सूट था, जिमें लाल और नीले रंग की एब्रोइडरी थी. सलवार आगे से फटी हुई थी और नाड़ा खुला हुआ था. रिपोर्ट में कहा गया कि पुलिस ने डॉक्टरों को बताया था कि मामला रेप और फिर मर्डर का लग रहा है.
परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
बता दें, 13 अगस्त को एक भिवानी जिले के एक खेत में मनीषा का शव मिला था. कहा जा रहा है कि 11 अगस्त को स्कूल से निकलकर वह एक नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन की बात करने के लिए कथित रूप से गई थी. इसके बाद से ही वह लापता थी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता का तीसरा पोस्टमॉर्टम नई दिल्ली एम्स में हुआ है. परिजनों ने मांग की है कि सीबीआई से मामले की जांच करवाई जाए.
पुलिस ने कही आत्महत्या की बात
पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि जांच से पता चलता है कि शिक्षिका ने जहर खाकर आत्महत्या की है. हालांकि, मृतका के पिता ने इस दावे को खारिज कर दिया है. मृतका के पिता का कहना है कि प्रशासन कह रहा है कि मेरी बिटिया ने आत्महत्या की है लेकिन मुझे पता है कि मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती है.