Traffic Jam New Year: नए साल पर दिल्ली और मनाली में दिखा भयंकर ट्रैफिक जाम, यहां तो रेंगती दिखीं गाड़ियां

Traffic Jam New Year: नए साल पर मनाली में भारी बर्फबारी से पर्यटकों में उत्साह, लेकिन ब्लैक आइस और ट्रैफिक जाम बनी बड़ी समस्या. दिल्ली में भी नव वर्ष पर जाम से लोग परेशान.

Traffic Jam New Year: नए साल पर मनाली में भारी बर्फबारी से पर्यटकों में उत्साह, लेकिन ब्लैक आइस और ट्रैफिक जाम बनी बड़ी समस्या. दिल्ली में भी नव वर्ष पर जाम से लोग परेशान.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Traffic Jam News

Manali Traffic Jam

New Year Traffic Jam: नए साल के पहले ही दिन हिमाचल प्रदेश के मनाली में मौसम ने पर्यटकों को खास तोहफा दिया. ऊंचाई वाले इलाकों और प्रमुख स्नो फॉल पॉइंट्स पर जमकर बर्फबारी हुई. सुबह से ही बड़ी संख्या में पर्यटक अटल टनल के रास्ते सोलंग वैली, रोहतांग पास, कोकसर और ग्रामफू की ओर निकल पड़े. 

Advertisment

बर्फबारी से हालात बिगड़े

करीब 11 बजे के बाद अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल समेत आसपास के इलाकों में तेज बर्फबारी शुरू हो गई. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या सड़कों पर बनने वाली ब्लैक आइस रही. यह सड़क पर जमने वाली पारदर्शी बर्फ की परत होती है, जो दूर से दिखाई नहीं देती लेकिन बेहद फिसलन भरी और खतरनाक होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहर से आने वाले ड्राइवर, जिन्हें पहाड़ी इलाकों में बर्फ में गाड़ी चलाने का अनुभव नहीं होता, अक्सर हादसों का शिकार हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: अटल टनल को बनाया क्लब हाउस, सुरंग के बीच डांस करते हुए युवकों का वीडियो वायरल

रेंगती दिखीं गाड़ियां

इस बर्फबारी के बाद अटल टनल के पास कई गाड़ियां फिसलती नजर आईं. पर्यटक टायरों की हवा कम करते और बेहद सावधानी से वाहन चलाते दिखे. स्थानीय ड्राइवर भी धीमी रफ्तार या कहें रेंग-रेंगकर गाड़ी चला रहे थे. 

यह भी पढ़ें: रोहतांग दर्रा सहित लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू, बर्फ के बीच मस्ती कर रहे सैलानी

दिल्ली में भी हाल बेहाल

उधर, नए साल पर नई दिल्ली में भी भारी भीड़ देखने को मिली. कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, कर्तव्यपथ, प्रगति मैदान और मथुरा रोड समेत कई इलाकों में लंबा जाम लगा रहा. ट्रैफिक पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया था, लेकिन वाहनों की संख्या ज्यादा होने से लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा. कुल मिलाकर नए साल के जश्न में देश के कई हिस्सों में रोमांच के साथ अव्यवस्था भी देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: Weather Update: नए साल की शुरुआत में मौसम का बदला मिजाज, कई राज्यों में ठंड, बारिश और कोहरे का असर

delhi Manali traffic jam Atal Tunnel
Advertisment