‘अगले महीने महाकाल मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी’, चुनावों से पहले ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले ममता बनर्जी बैक-टू-बैक हिंदू हितों को साधते हुए फैसले ले रही हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि वे महाकाल मंदिर की आधारशिला रखेंगी.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले ममता बनर्जी बैक-टू-बैक हिंदू हितों को साधते हुए फैसले ले रही हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि वे महाकाल मंदिर की आधारशिला रखेंगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Mamata Banerjee

Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंदुओं को अपने पाले में करने की कोशिश में जुटी हैं. इसलिए उन्होंने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ऐलान किया कि अगले महीने वे राज्य के सबसे बड़े महाकाल मंदिर की आधारशिला रखेंगी. जनवरी के दूसरे सप्ताह में ही मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी. उनका कहना है कि वह सही मायनों में सेक्यूलर नेता हैं. 

Advertisment

सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाकाल मंदिर के लिए उन्होंने पहले ही भूमि का निरीक्षण कर लिया है. उन्होंने कहा कि मैं आपको एक खुशखबरी दे रही हूं कि हम जनवरी के दूसरे सप्ताह में महाकाल मंदिर की नींव रखेंगे. मैंने पूजा के दौरान ही ये तारीख तय कर ली थी. 

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुओं को रिझाने ममता सरकार का बड़ा दांव, दुनिया के सबसे बड़े दुर्गा आंगन की रखी नींव

तुष्टिकरण के आरोपों को ममता ने नकारा

विपक्षी दलों द्वारा लगाए जा रहे तुष्टिकरण के आरोपों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खारिज कर दिया. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सही मायनों में वह सेक्युलर हैं. वे सभी धर्मों के कार्यक्रमों में बिना किसी भेदभाव के शामिल होती हैं. बता दें, भाजपा ममता पर तुष्टिकरण का आरोप लगाती है. ममता विधानसभा चुनावों से पहले अपनी इसी छवि को सुधारने की कोशिश कर रहीं हैं. ममता ने कहा कि मैं जब गुरुद्वारे जाती हूं तो आप लोग कुछ नहीं बोलते हैं लेकिन मैं जब ईद के कार्यक्रम में शिरकत करती हूं तो आप लोग मेरी आलोचना करते हैं. 

SIR पर क्या बोलीं ममता बनर्जी

बंगाल में हुई एसआईर प्रक्रिया की भी ममता बनर्जी ने आलोचना की. उन्होंने कहा कि लोगों को बिना मतलब के परेशान किया जा रहा है. एक माह में ही एसआईआर के दौरान, 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई. ममता बनर्जी का कहना है कि वह लोगों के हक के लिए लड़ती हैं. हम लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ते हैं और लड़ते रहेंगे. हम इसके लिए अपनी जान भी दे सकते हैं. 

Mamata Banerjee Bengal Elections 2026
Advertisment