/newsnation/media/media_files/2025/12/29/mamata-banerjee-laying-stone-of-durga-aangan-in-kolkata-amid-bengal-elections-2026-2025-12-29-21-44-59.jpg)
Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाला है. 2026 के मार्च-अप्रैल तक चुनाव हो सकते हैं. चुनावी साल शुरू होने से पहले ही सत्ताधारी टीएमसी हिंदुत्व के मोर्चे पर घिरी हुई दिखाई दे रही है. टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास किया था. अपनी छवि साफ करने के लिए टीएमसी ने कबीर से दूरी बना ली थी.
दुनिया के सबसे बड़े आंगन की रखी आधारशिला
इन सबके बीच ममता बनर्जी हिंदुत्व को लेकर बड़ा दांव चल दिया है. ममता बनर्जी ने कोलकाता में दुर्गा आंगन की आधारशिला रख दी है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने मंच से चंडी पाठ किया था. दुर्गा आंगन का निर्माण कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में होगा. इसे एक स्थायी मंदिर परिसर के रूप में विकसित किया जा रहा है. साल के 365 दिन यहां मां दुर्गा के दर्शन होंगे. सीएम का कहना है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा दुर्गा आगंन होगा. हर रोज एक लाख श्रद्धालु यहां मां दुर्गा के दर्शन कर पाएंगे.
परिसर में होंगी 108 प्रतिमाएं
दुर्गा आंगन परिसर में कुल 108 प्रतिमाएं और 64 सिंह मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. यहां एक कल्चरल म्यूजियम भी बनेगा. सीएम ने बताया कि मुख्य सचिव के नेतृत्व में इस परिसर के संचालन के लिए ट्रस्ट बनाया गया है. सीएम बनर्जी का दावा है कि बंगाल देश का दूसरा ऐसा राज्य है, जो विदेशी पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है. उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही बंगाल देश में पहले नंबर पर होगा.
उन्होंने हिंदुत्व के लिए अपने कामों को गिनाया
सीएम ने इस दौरान, हिंदुत्व के लिए किए गए अपने कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि गंगासागर मेला पूर्ण रूप से राज्य सरकार अपने कोष से आयोजित करता है. हमें कहीं से भी सहायता नहीं मिलती है. हमने नए पुल के लिए 1700 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़े.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us