Maiya Samman Yojana :  होली से पहले हेमंत सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं के खाते में आई इतनी रकम

Maiya Samman Yojana : झारखंड विधानसभा चुनाव में इस योजना को गेम चेंजर माना गया था. चुनावी विशेषज्ञ के अनुसार महिलाओं ने बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया ब्लॉक को वोट दिया था.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Maiya Samman Yojana

Maiya Samman Yojana Photograph: (Social Media)

Maiya Samman Yojana : महिला दिवस के मौके पर झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के तहत प्रदेश सरकार ने एक मुश्त ₹7500 खाते में पैसे ट्रांसफर किए है. ऐसे में अगर आपके खाते में भी मैया सम्मान योजना की राशि नहीं पहुंची है तो आपको क्या करना होगा और बाकी बची महिलाओं के खाते में पैसे कब ट्रांसफर किए जाएंगे चलिए इस खबर में जानते हैं. बता दें कि अन्य जिलों की राशि जल्द ही पोर्टल पर जानकारी अपलोड होने के बाद ट्रांसफर कर दी जाएगी. फिलहाल सरकार ने प्रदेश के 10 जिलों में लाभुकों के खाते में पैसे भेज दिए हैं.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Mahila Samriddhi Yojana : 2500 रुपए लेने के लिए महिलाएं कैसे करें आवेदन? ये है रजिस्ट्रेशन पूरा प्रोसेस

बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की इतनी रकम

बाकी जिलों के लिए रविवार को डाटा अपलोड किया जाएगा और सोमवार तक उनके खाते में भी सम्मान राशि पहुंच जाएगी. इस योजना के तहत जनवरी-फरवरी और मार्च के कुल ₹7500 मिल रहे हैं. अब होली पर सभी महिलाएं अपने परिवार के साथ खुशियां मना सकती हैं. सरकार का कहना है कि इस राशि का उपगयोग महिलाएं अपनी जरूरतों को पूरा करने और त्यौहारों का आनंद उठाने में कर सकती हैं. हालांकि कुछ महिलाओं को इस योजना का पैसा नहीं मिला है. कई ऐसी महिलाएं हैं, जिनके खाते में मैया सम्मान योजना की राशि नहीं पहुंची है. इसका सबसे बड़ा कारण खाते का आधार से लिंक ना होना है. ऐसे लाभार्थियों की राशि सरकार ने होल्ड पर रख दी है. खाता आधार से लिंक होते ही उनके खातों में पैसे भेज दिए जाएंगे.

यह खबर भी पढ़ें-  PM Kisan Yojana : कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त? तुरंत निपटा लें यह जरूरी काम

ऐसे चेक करें पेमेंट स्टेट्स

अगर किसी लाभार्थी को पैसा नहीं मिले तो वह मैया सम्मान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकता है. आप कैसे अपना पेमेंट स्टेटस चेक करेंगे यह भी जान लेते हैं. सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं. लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें. स्टेटस चेक पर क्लिक करें. लाभार्थी नंबर मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी से वेरीफाई करें. पेमेंट की स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इस योजना को गेम चेंजर माना गया था. चुनावी विशेषज्ञ के अनुसार महिलाओं ने बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया ब्लॉक को वोट दिया था.

यह खबर भी पढ़ें-  क्या दिल्ली में नए वोटर को भी मिलेगा महिला समृद्धि योजना का लाभ? ये रहा जवाब

हिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान जुड़ा मामला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना को महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान से जोड़ा. उन्होंने कहा यह राशि सिर्फ पैसे नहीं बल्कि आपके सम्मान की राशि है. झारखंड सरकार की मैया सम्मान योजना ना सिर्फ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है. बल्कि इसका राजनीतिक प्रभाव भी गहरा हो सकता है.

Maiya Samman Yojana Installment Maiya Samman Yojana Installment Update politics on maiya samman yojana What is Maiya Samman Yojana what is maiya samman yojana in hindi Maiya Samman Yojana
      
Advertisment