क्या दिल्ली में नए वोटर को भी मिलेगा महिला समृद्धि योजना का लाभ? ये रहा जवाब

Mahila Samriddhi Yojana : दिल्ली की महिला समृद्धि योजना पात्रता और शर्तों को लेकर अभी भी महिलाओं के मन में कई सवाल हैं, जिसमें से एक यह भी है कि क्या एक साल पुराने वाेटर को भी इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं?

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi Cabinet approves Mahila Samriddhi Yojana CM Rekha Gupta

Mahila Samriddhi Yojana (Photo: Social Media)

Mahila Samriddhi Yojana: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी सरकार ने 8 मार्च को महिला समृद्धि योजना की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए मिलने हैं. दिल्ली में 15-20 लाख महिलाओं को महिला समृद्धि योजना का लाभ मिलना है. हालांकि सरकार की तरफ योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता की कई शर्तें रखी गई हैं. इन शर्तों को पूरा करने वालों को ही दिल्ली सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिलेगा. ऐसे में लोगों के मन में योजना की पात्रता से जुड़े सवाल उठ रहे हैं. कुछ लोगों में मन में सवाल है कि क्या ऐसी महिलाओं को भी महिला समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा, जो दिल्ली की नई-नई वोटर बनी हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Mahila Samriddhi Yojana : 2500 रुपए लेने के लिए महिलाएं कैसे करें आवेदन? ये है रजिस्ट्रेशन पूरा प्रोसेस

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

अगर आपके मन भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि ऐसी महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. क्योंकि सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए पात्रता की जो शर्तें तय की गई हैं, उनमें यह भी है कि योजना का लाभ लेने वाली महिला का दिल्ली में कम से कम 5 साल तक रहना जरूरी है. मतलब, लाभार्थी दिल्ली में पिछले पांच सालों से रहता आ रहा हो. लेकिन अगर महिला अगर दिल्ली में पांच सालों से रह रही है, लेकिन उसका वोटर कार्ड अभी एक साल पुराना ही है तो फिर उसको कोई दूसरा डॉक्यूमेंट देना होगा. 

यह खबर भी पढ़ें-  PM Kisan Yojana : कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त? तुरंत निपटा लें यह जरूरी काम

महिला समृद्धि योजना के लाभार्थियों के लिए पात्रता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना के लाभार्थियों के लिए पात्रता की कुछ शर्तें तय की हैं. इन महिलाओं के लिए दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स को अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा अगर आवेदक महिला सरकारी सेवा में है या उसके परिवार में कोई इनकम टैक्स पेयर है तो उसको योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही बीपीएल कार्ड धारकों को इस योजना में वरीयता दी जाएगी. 

Mahila Samriddhi Yojana News in hindi Mahila Samriddhi Yojana News Mahila Samriddhi Yojana
      
Advertisment