/newsnation/media/media_files/2025/11/14/bihar-elections-2025-11-14-22-37-08.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट Photograph: (X/@maithilithakur)
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने इस बार एक ऐसा इतिहास रच दिया, जिसकी चर्चा लंबे समय तक होती रहेगी. एनडीए ने राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता का रास्ता फिर साफ कर लिया है. गठबंधन को कुल 202 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी ने 90 सीटों के साथ एक बार फिर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. इन नतीजों के बीच सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं अलीनगर सीट की, जहां बीजेपी की सबसे युवा प्रत्याशी और लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने शानदार जीत दर्ज की है.
अलीनगर सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. कई चरणों तक यह टक्कर कांटे की बनी रही, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी, मैथिली ठाकुर ने अपनी बढ़त मजबूत कर ली. आखिरकार उन्होंने राजद उम्मीदवार विनोद मिश्रा को 11,730 वोटों से हराकर जीत अपने नाम कर ली. मैथिली को कुल 84,915 वोट मिले, जो अपने आप में यह दिखाते हैं कि युवा मतदाताओं और महिला वोटर्स ने उन पर भरोसा जताया है.
मैथिली की मां का वीडियो हुआ वायरल
राजनीतिक डेब्यू में ही ऐसी बड़ी जीत किसी के लिए भी बेहद खास होती है, और इसे लेकर मैथिली ठाकुर के भाव भी सामने आए. जीत के कुछ घंटों बाद उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसने लोगों के दिल को छू लिया. वीडियो में मैथिली की मां खुशी के आंसू बहाती नजर आती हैं. यह वह पल था जिसने इस जीत को सिर्फ एक राजनीतिक सफलता नहीं, बल्कि एक पारिवारिक भावनात्मक अध्याय भी बना दिया.
मां रोने लगती हैं
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही जीत की पुष्टि होती है, मैथिली की मां भावुक होकर रो पड़ती हैं. शायद वर्षों की मेहनत, संघर्ष, और बेटी की उपलब्धि को सामने देखकर उनका मन भर आया. मैथिली खुद अपनी मां के आंसू पोंछती दिखीं, और मुस्कुराते हुए उन्हें संभालती रहीं. यह दृश्य जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इस पल को वोट की जीत से ज्यादा परिवार का गर्व बताया.
मैथिली ठाकुर ने साबित कर दिया
अलीनगर सीट की इस जीत के साथ मैथिली ठाकुर ने यह साबित कर दिया है कि लोकप्रियता और प्रतिभा सिर्फ मंच तक सीमित नहीं रहती, बल्कि जनता की उम्मीदों को भी मजबूती से थाम सकती है. सोशल मीडिया पर उनके समर्थक इस जीत को नई पीढ़ी की राजनीति की शुरुआत बता रहे हैं, जहां युवा चेहरों को जनता से सीधे समर्थन मिलता दिख रहा है.
बिहार के इस चुनाव में जहां बड़े नेताओं और दलों का प्रदर्शन चर्चा में रहा, वहीं मैथिली ठाकुर जैसी नई पीढ़ी की जीत ने राजनीतिक माहौल में नई ऊर्जा भर दी है. उनकी यह जीत आने वाले समय में युवाओं की भूमिका और भागीदारी को भी नई दिशा दे सकती है.
— Maithili Thakur (@maithilithakur) November 14, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us