/newsnation/media/media_files/2024/12/03/M5M3ovr5Tk7GnM26RkLI.jpg)
Mahayuti Leaders
महाराष्ट्र के शिवसेना और भाजपा के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खीचंतान जारी है. पांच दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है. इस बीच, एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दे दिया है. वे उप मुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए सहमत है. शिंदे के फैसले के बाद देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है.
शिवसेना नेता बोले- हमारे बीच सब कुछ ठीक है
पांच दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में फडणवीस, शिंदे और अजित पवार शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण के बाद उम्मीद है कि तीनों दलों के बीच मंत्रालयों का आवंटन होगा. तमाम खींचतान के बीच शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे बीच सब कुछ ठीक है. योजना के अनुसार ही कार्यक्रम होगा. शिरसाट ने कहा कि मंगलवार शाम को पता चलेगा कि शिंदे सरकार का हिस्सा रहेंगे या नहीं. तीनों नेताओं ने साथ में बैठकर बातचीत की है. अब कोई भ्रम नहीं है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh Tent Booking: महाकुंभ जा रहे हैं तो IRCTC से अपने लिए बुक करिए टेंट, नया अनुभव लेकर देखिए
इस पार्टी को मिल सकते हैं इतने मंत्रालय
उम्मीद है कि भाजपा के पास 21 से 22 मंत्रालय आ सकते हैं, जिसमें गृह और राजस्व विभाग शामिल हैं. वहीं, शिवसेना ने 16 मंत्रालयों के लिए अनुरोध किया था. हालांकि, उन्हें 12 मंत्रालयों पर ही संतोष करना होगा, जिसमें शहरी विकास सहित अन्य विभाग होंगे. इसके अलावा, अजित पवार वाली एनसीपी को नौ से 10 मंत्रालय मिल सकते हैं, जिसमें वित्त विभाग शामिल हैं.
ये नेता बन सकते हैं भाजपा के कोटे से मंत्री
- नितेश राणे
- राहुल नार्वेकर
- अतुल भातखलकर
- गोपीचंद पडलकर
- राधाकृष्ण विखे पाटील
- चंद्रशेखर बावनकुले
- पंकजा मुंडे
अब आप यह खबर भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस में जारी खींचतान के बीच अजित पवार की हुई चांदी, कारण जानते ही आप भी कहेंगे हैं!
ये नेता बन सकते हैं शिवसेना के कोटे से मंत्री
- एकनाथ शिंदे
- दादा भुसे
- शंभूराज देसाई
ये नेता बन सकते हैं एनसीपी के कोटे से मंत्री
- अजित पवार
- छगन भुजबळ
- आदिती तटकरे
- धनंजय मुंडे
- दत्ता भरणे
- नरहरी झिरवळ
- अनिल भाईदास पाटील
- इंद्रनिल नाईक
- संजय बनसोडे
- सुनिल शेळके
- संग्राम जगताप