खत्म हो गया सस्पेंस: इस दिन होगा महायुति सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह, इतने नेता बनाए जाएंगे मंत्री

महाराष्ट्र में महायुति सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार रविवार को होगा. नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में होगा. 30 मंत्री शपथ ले सकते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Devendra Fadnavis 3

Mahayuti Leaders

महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बन गई है. कल यानी 15 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. नए मंत्रियों का नागपुर में शपथ ग्रहण समारोह होगा. सूत्रों के मुताबिक, 30 मंत्री करीब शपथ ले सकते हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि राज्य विधानमंडल का एक एक सप्ताह चलने वाला शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा. सत्र नागपुर में होगा. 15 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम आगे के कामकाज के बारे में जानकारी देंगे. विपक्ष दोपहर में अपनी रणनीतियों का खुलासा करेगा कि वे किस मुद्दे पर विपक्ष को घेरेंगे.

Advertisment

43 सदस्य होने का अनुमान

पहले अनुमान था कि मंत्रिमंडल का गठन मुंबई में 14 दिसंबर को होगा. लेकिन विभागों के बंटवारे में और विधायकों को मंत्री बनाने की चयन प्रणाली में देरी होने की वजह से मंत्रिमंडल का गठन नागपुर में होगा. 15 दिसंबर को कार्यक्रम होगा. महायुति सरकार के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 43 सदस्य हो सकते हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Anuprati Coaching Yojana: FREE में कंपटेटिव और एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवा रही है सरकार, अप्लाई करने के लिए बचे सिर्फ दो दिन

मुंबई में पांच दिसंबर को शपथ ग्रहण का भव्य कार्यक्रम हुआ था. कार्यक्रम में फिल्मी सितारों से लेकर व्यापार जगत के बड़े चेहरे शामिल हुए थे. समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद का तो शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. इस बीच, भाजपा प्रदेश प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग मुलाकात की थी. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- AAP 3rd List: आम आदमी पार्टी ने जारी की तीसरी लिस्ट, बागी कैलाश गहलोत की सीट पर इस नेता को दिया टिकट

महायुति ने 230 सीटों पर दर्ज की जीत

खास बात है कि 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को जारी हुए थे. इसमें महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की थी. महायुति में शामिल भाजपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. भाजपा ने 132 सीटों पर परचम फहाराया. इसके अलावा, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली थी.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  Sansad: धनखड़ बोले- मैं किसान का बेटा हूं, इसलिए आपको पीड़ा होती है, जानें फिर खरगे ने क्या दिया जवाब  

maharashtra election maharashtra
      
Advertisment