दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की अब तक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं. दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें सिर्फ एक उम्मीदवार का ही नाम है. पार्टी ने दिल्ली की नजफगढ़ सीट से तरुण यादव को मैदान में उतारा है. खास बात है कि इस सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कैलाश गहलोत विधायक है. गहलोत दो बार इस सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.
कौन है तरुण यादव
बता दें, तरुण यादव बुधवार को अपनी पार्षद पत्नी के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. आप सासंद संजय सिंह ने उन्हें आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई है. तरुण यादव दिल्ली देहात के मजबूत चेहरे है. समाजसेवी यादव नजफगढ़ में पिछले कई वर्षों से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं. मीना यादव उनकी पत्नी है, दो बार से वे निर्दलीय पार्षद बन रही हैं. इस इलाके में मीना यादव की भी जबरदस्त पकड़ है.
दूसरी लिस्ट में 17 उम्मीदवारों के नाम
आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 17 उम्मीदवारों को जगह दी थी. खास बात है कि दूसरी सूूची में एक भी विधायक ऐसा नहीं है, जिसे वर्तमान सीट पर टिकट मिला हो. पार्टी ने दो विधायकों की जगह उनके बेटों को टिकट दिया है. इमसें चांदनी चौक के विधायक प्रह्लाद साहनी के बेटे पूरनदीप साहनी और कृष्णानगर सीट से वर्तमान विधायक एसके बग्गा की जगह पार्टी ने उनके बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया है.
पहली लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम
आप ने पिछले माह 21 नवंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें 11 प्रत्याशियों के नाम थे. खास बात है कि लिस्ट में छह नाम ऐसे भी थे, जिन्होंने हाल में कांग्रेस और भाजपा का दामन छोड़कर आप का हाथ थामा है. इन छह में से दो नेता भाजपा से विधायक भी रह चुके हैं.