अभी-अभी महाराष्ट्र में हो गया खेला! अचानक हुआ बड़ा उलटफेर, इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा

Maharashtra cabinet expansion: इससे पहले बीजेपी और शिवसेना में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर काफी रस्साकसी चली थी. क्योंकि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Maharashtra political conflict

अभी-अभी महाराष्ट्र में हो गया खेला! अचानक हुआ बड़ा उलटफेर, इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में विधासभा चुनाव के बाद शुरू हुई सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. कभी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बनते-बिगड़ते समीकरण तो कभी सरकार के गठन और मंत्रियों की लिस्ट पर घमासान...अब शिवसेना (शिंदे गुट) के विदर्भ कॉर्डिनेटर और उपनेता नरेंद्र भोंडेकर ने अपनी सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. भोंडेकर ने पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चिट्ठी लिखकर इस्तीफे के जानकारी दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोंडेकर महाराष्ट्र विधानसभा में भंडारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  GOOD NEWS: गरीबों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, घर बनाने को मिलेंगे 8 लाख...लॉंच कर दी अनोखी योजना

इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

राजनीतिक जानकारों की मानें तो भोंडेकर के इस्तीफे के पीछे सबसे बड़ा कारण उनको नई कैबिनेट में शामिल न किया जाना है. इससे पहले भी भोंडेकर ने इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की थी,  जिसको उन्होंने सार्वजनिक भी किया था. भोंडेकर का कहना था कि उनकी मेहनत और समर्पण को उचित स्थान नहीं दिया गया है. उन्होंने अपने आप को उपेक्षा का शिकार बताया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले बीजेपी और शिवसेना में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर काफी रस्साकसी चली थी. क्योंकि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसलिए शुरुआत से माना जा रहा था कि इस बार मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा. लेकिन शिव सेना के एकनाथ शिंदे अपने आप को सीएम पद का प्रबल दावेदार बता रहे थे.

यह खबर भी पढ़ें-  इंतजार खत्म! योगी सरकार ने पहली बार किया ऐसा ऐलान, यूपी वालों की आ गई मौज

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल

वहीं, महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कैबिनेट विस्तार हो रहा है. फडणवीस सरकार ने शिवसेना को 13 मंत्री पद दिए हैं. इनमें से कई विधायक आज मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. यही वजह है कि भोंडेकर के इस्तीफे को लेकर माना जा रहा है कि वह भी मंत्री बनना चाह रहे थे.

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi maharashtra cabinet expansion maharashtra news live Maharashtra Cabinet Expension Maharashtra News Shiv sena Maharashtra new CM
      
Advertisment