Mahakumbh Traffic Update : गाड़ी से जा रहे महाकुंभ तो तुरंत नोट कर लें पार्किंग की जगह, ये रही लिस्ट

Mahakumbh Traffic Update : अगर आप भी महाकुंभ के आखिरी दिन प्रयागराज ने का प्लान कर रहे हैं तो पार्किंग से जुड़ी जरूरी सूचना आप जरूर जान लें. क्योंकि प्रयागराज के बॉर्डर पर पार्किंग को लेकर बेहद सख्त नियम बनाए गए हैं.

Mahakumbh Traffic Update : अगर आप भी महाकुंभ के आखिरी दिन प्रयागराज ने का प्लान कर रहे हैं तो पार्किंग से जुड़ी जरूरी सूचना आप जरूर जान लें. क्योंकि प्रयागराज के बॉर्डर पर पार्किंग को लेकर बेहद सख्त नियम बनाए गए हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025 Photograph: (Social Media)

Mahakumbh Traffic Update : उत्तर प्रदेश से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान आज 26 फरवरी को है. ऐसे में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश व झारखंड समेत देश के तमाम राज्यों के लोग बड़ी संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने लाखों-करोड़ों की संख्या में महाकुंभ पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं, बावजूद इसके प्रयागराज आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की विकट समस्या बनी हुई है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Weather News : दिल्ली-NCR में फिर लौटेगी सर्दी! बारिश के बाद अचानक गिरेगा पारा

ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ के आखिरी दिन प्रयागराज ने का प्लान कर रहे हैं तो पार्किंग से जुड़ी जरूरी सूचना आप जरूर जान लें. क्योंकि प्रयागराज के बॉर्डर पर पार्किंग को लेकर बेहद सख्त नियम बनाए गए हैं. जौनपुर की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं को गाड़ी इन जगहों पर पार्क करनी होगी. चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग, समम मंदिर कचार पार्किंग, बद्र सोनेट रहीमापुर मार्ग पार्किंग और वालना की तरफ से अगर आप आ रहे हैं तो आपको पार्किंग मिलेगी महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग, सरस्वती पार्किंग झूसी, रेलवे स्टेशन नागेश्वर मंदिर पार्किंग, ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग शिव मंदिर उताप पुर महमूदाबाद पार्किंग.

यह खबर भी पढ़ें-  Indian Railways Cancelled Trains :  भारतीय रेलवे ने कैंसिल की 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

यहां मिलेगी पार्किंग

अगर आप कानपुर-कौशांबी की तरफ से प्रयागराज पहुंच रहे हैं तो आपको पार्किंग मिलेगी काली एक्सटेंशन प्लॉट नंबर 17 पर. इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान पर. अगर आप लखनऊ प्रतापगढ़ की तरफ से पहुंच रहे हैं तो गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग, नगवा सूकी पार्किंग, बक्षी बांध कछार पार्किंग, बड़ा बागड़ा पार्किंग, आईईआरटी पार्किंग.

Mahakumbh Traffic Update
      
Advertisment