Weather News : दिल्ली-NCR में फिर लौटेगी सर्दी! बारिश के बाद अचानक गिरेगा पारा

Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi-NCR Weather Update

Delhi-NCR Weather Update Photograph: (Social Media)

Delhi-NCR Weather Update : दिल्ली एनसीआर में दिन बेहद गर्म रहने के बाद शाम को मौसम करवट लेगा और बारिश का माहौल बनेगा. बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान पहले से ही भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी कर दिया गया था. गर्मी का असर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव के साथ ही दिल्ली का रहेगा, जहां पर लोगों को दिन के वक्त बेहद गर्मी का एहसास होगा. लेकिन देर शाम तक हल्की बारिश का सिलसिला  पूरे दिल्ली एनसीआर में शुरू हो जाएगा.

Advertisment

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बारिश होगी

एक पक्ष में विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आज बारिश होगी. इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 26, 27 और 28 इन तीन दिनों में पक्ष में विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हल्की बारिश हो सकती है. बुधवार जहां देर शाम बारिश होगी तो गुरुवार सुबह हल्की बारिश देखने के लिए मिलेगी.

फिर से देर शाम हल्की बारिश का पूर्वानुमान है यानी 26, 27 और 28 इन तीन दिनों तक रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा 1, 2 और 3 मार्च तक का जो पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दिया गया है, उसके मुताबिक 1, 2 और 3 मार्च को बादल रहेंगे.

यह खबर भी पढ़ें-  Mahila Samriddhi Yojana : दिल्ली की महिलाएं कर लें तैयारी, इस कागज के बिना नहीं मिलेंगे 2500 रुपए

मार्च के शुरुआती तीन दिन बादल रहेंगे

अगले छह दिनों का जो पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किया गया है. उसके मुताबिक फरवरी के अंतिम तीन दिन बारिश होगी. जबकि मार्च के शुरुआती तीन दिन बादल रहेंगे. हल्की धूप रहेगी और तो और 3 दिन की बारिश और 3 दिन के बादलों की आवाजाही की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने के लिए मिलेगी. इसके अलावा 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का पूर्वानुमान है. कह सकते हैं कि बढ़ती हुई गर्मी के बीच लोगों को एक बार फिर हल्की ठंड का एहसास होगा. यानी सर्दी विदाई लेते लेते लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास करा जाएगी. क्योंकि 3 मार्च तक मौसम में बदलाव होते रहेंगे मौसम करवट लेता रहेगा.

यह खबर भी पढ़ें-  PM Kisan Yojana : E-KYC न होने पर अटक गई किस्त!  दो मिनट में ऐसे निपटाएं यह जरूरी काम

4 मार्च के बाद तापमान फिर से बढ़ेगा मौसम साफ होगा

बादलों की आवाजाही के साथ कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होगी और हवाएं भी चलती रहेंगी, जिसका पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है. 4 मार्च के बाद तापमान फिर से बढ़ेगा मौसम साफ होगा. कह सकते हैं कि 4 मार्च के बाद लोगों को ठीक-ठाक गर्मी का एहसास होने लग जाएगा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक फिलहाल फरवरी के अंतिम तीन दिन और मार्च के शुरुआती तीन दिन मौसम में बड़े बदलाव होते हुए नजर आ रहे हैं. हल्की बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी जिसकी वजह से तापमान में गिरावट होगी. अभी फिलहाल दिन का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है जो कि आने वाली गर्मी का ही संकेत है. फिलहाल अगले छह दिन गर्मी से राहत रहेगी. 

Delhi NCR Weather Update delhi weather news delhi-ncr weather updates Weather News Delh NCR Weather News Weather Update
      
Advertisment