logo-image

पौधरोपण में पूर्वांचल का सोनभद्र और बुंदेलखंड का झांसी बना नजीर

पौधरोपण में पूर्वांचल का सोनभद्र और बुंदेलखंड का झांसी बना नजीर

Updated on: 19 Aug 2023, 07:15 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पौधरोपण अभियान तेजी से छाया हुआ है। सीएम योगी के आह्वान पर स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं आदि ने मिलकर बुंदेलखंड क्षेत्र में 5 करोड़, 69 लाख, 47426 पौधे लगाए। वहीं, पूर्वांचल का सोनभद्र शीर्ष पर रहा। मध्यांचल व पश्चिमांचल क्षेत्र में भी खूब पौधे लगाए गए।

सरकार से मिली जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड क्षेत्र में पौधरोपण का सर्वाधिक उत्साह झांसी में देखने को मिला।

झांसी में सबसे अधिक एक करोड़ 16 हजार पौधे लगाए गए। वहीं, बुंदेलखंड के अन्य जिलों जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा में भी लाखों पौधे रोपे गए। इनमें औषधीय पौधों के साथ फलों के भी काफी पौधे रहे।

इस क्षेत्र में सबसे कम पौधे बांदा में लगाए गए, लेकिन ये संख्या भी 63 लाख 52 हजार से अधिक रही। महाभियान में पूर्वांचल ने भी काफी साथ दिया।

सूबे में सर्वाधिक पौधरोपण पूर्वांचल के सोनभद्र में ही हुआ। यहां लगभग 1.50 करोड़ पौधरोपण किया गया। पूर्वांचल के मिर्जापुर में 89 लाख तो चंदौली में 62 लाख से अधिक पौधे रोपे गए।

वहीं, पश्मिांचल व मध्यांचल क्षेत्र भी आगे रहा। यहां भी खूब पौधरोपण हुए। पश्चिमांचल के बिजनौर में जहां 75 लाख, वहीं मध्यांचल के लखीमपुर खीरी में 95 लाख से अधिक पौधे लगाए गए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.