Jaipur Tanker Blast: एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में जली लाशों का हुआ डीएनए टेस्‍ट, र‍िटायर्ड IAS की भी चली गई जान

जयपुर-अजमेर हाइवे के भांकरोटा में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे में अब तक 13 मौतें हुई हैं. एसएमएस अस्पताल में रखे एक शव की पहचान रिटार्यड IAS करणी सिंह राठौड़ के रूप में हुई है.

जयपुर-अजमेर हाइवे के भांकरोटा में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे में अब तक 13 मौतें हुई हैं. एसएमएस अस्पताल में रखे एक शव की पहचान रिटार्यड IAS करणी सिंह राठौड़ के रूप में हुई है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
tanker

Jaipur Tanker Blast: एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में जली लाशों का हुआ डीएनए टेस्‍ट, र‍िटायर्ड IAS की भी चली गई जान Photograph: (Social media )

Jaipur Tanker Blast: शुक्रवार को जयपुर-अजमेर हाइवे पर जो भीषण हादसा हुआ था तो उसमें एक र‍िटायर्ड आईएएस की भी जान चली गई. यह जानकारी तब म‍िली जब उनकी बेटी के डीएनए से सैंपल म‍िलान क‍िया तो यह हकीकत सामने आई. 

Advertisment

जयपुर-अजमेर हाइवे के भांकरोटा में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे में अब तक 13 मौतें हुई हैं. पहले प्रशासन ने मृतकों की संख्या 14 बताई थी, लेकिन शनिवार देर रात FSL की जांच में सामने आया कि पोटली में जो शव के अवशेष आए थे, वो 2 नहीं बल्कि एक ही व्यक्ति के थे.

र‍िटायर्ड आईएएस की भी हुई मौत 

एसएमएस अस्पताल में रखे एक शव की पहचान रिटार्यड IAS करणी सिंह राठौड़ के रूप में हुई है. बेटी के डीएनए सैंपल से मिलान के बाद FSL ने इसकी पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: Train Cancel: कोहरे के कारण रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी सारी ट्रेनें, कई रेल गाड़ियां अब मार्च में चलेगीं

हादसे में 13 लोगों की हुई मौत 

भांकरोटा कृषि फार्म से सुबह जयपुर लौटते समय उनकी कार LPG टैंकर ब्लास्ट की चपेट में आ गई थी. शुक्रवार अलसुबह हुए इस हादसे में 5 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे. वहीं, 7 लोगों ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. एक मौत जयपुरिया हॉस्पिटल में हुई है. 13 मृतकों में से 11 की अब तक पहचान हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब 15 साल तक चलेंगे डीजल वाहन!

इस तरह हुआ था हादसा 

बता दें क‍ि भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था. सुबह करीब 5.30 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू टर्न लिया तो उसी दौरान जयपुर की ओर से एक और ट्रक आ रहा था. उस ट्रक ने टैंकर को टक्‍कर मार दी थी.टक्कर में एलपीजी टैंकर के आउटलेट नोजल के टूटने के बाद आग लगी, जिससे गैस रिसाव होने लगा. इससे टैंकर के पीछे खड़े वाहन आग की चपेट में आ गए थे और विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों में भी आग लग गई और सब एक दूसरे से टकरा गए.

Jaipur national news Rajasthan News latest-news latest rajasthan news in hindi National News In Hindi rajasthan news in hindi latest news in Hindi Rajasthan news today national news hindi news trending national news latest news in hindi google news in hindi Rajasthan News hindi Rajasthan News Updates latest national news
Advertisment