केदारनाथ धाम मेंं भगवान नंदी ने ओढ़ी बर्फ की चादर, धाम में गिरी ढाई फीट तक बर्फ

चारों तरफ नजर आ रही सिर्फ बर्फ ही बर्फ, बर्फबारी से केदारपुरी हुई सफेद, आईटीबीपी और पुलिस के जवान मंदिर की सुरक्षा में लगे. 

चारों तरफ नजर आ रही सिर्फ बर्फ ही बर्फ, बर्फबारी से केदारपुरी हुई सफेद, आईटीबीपी और पुलिस के जवान मंदिर की सुरक्षा में लगे. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
lord kedarnath

lord kedarnath (social media)

पहाड़ों में दो दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश जारी है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रहने से ठंड में इजाफा हुआ है. केदारनाथ धाम में भगवान नंदी ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. मंदिर के बाहर स्थापित नंदी भगवान भी बर्फ से ढक गए हैं. धाम में ढाई फीट से ज्यादा बर्फ गिरी है. इससे भीषण ठंड का प्रकोप हो बढ़ने की संभावना बनी हुई है. यहां पर पुनर्निर्माण के काम में जुटे मजदूर सोनप्रयाग लौट रहे हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Azerbaijan Plane Crash: बड़ा खुलासा! रूसी अटैक की वजह से क्रैश हुआ था अजरबैजान का विमान, पुतिन ने मांगी माफी

धाम में कल से बर्फबारी हो रही

पहाड़ों में शुक्रवार से मौसम काफी खराब है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है. यहां पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में काफी बर्फबारी हो रही है. इसके साथ निचले भागों में लगातार बरसात जारी है. बारिश के कारण ठंड बढ़ चुकी है. केदारनाथ धाम की बात करें तो धाम में कल से बर्फबारी हो रही है. 

मूर्ति भी बर्फ से ढक चुकी है

धाम में ढाई फीट से अधिक तक बर्फ गिर चुकी है. केदारनाथ मंदिर के आगे स्थापित भगवान नंदी की मूर्ति भी बर्फ से ढक चुकी है. केदारपुरी में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही   बर्फ दिखाई दे रही है. इस कारण मजदूर नीचे सोनप्रयाग लौटने लगे हैं. बर्फबारी का  सबसे अधिक असर पुनर्निर्माण कार्यों पर पड़ा रहा है. 

ज्यादातर पुनर्निर्माण के कामों को बंद किया गया है. वहीं 60 के करीब मजदूर की धाम में रहकर तीर्थ पुरोहित आवास, प्रशासनिक व अस्पताल भवन के अंदर काम हो पा रहे हैं.  मजदूरों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी के बाद पूरी केदारपुरी सफेद नजर आ रही है.

newsnation hindi news latest-news-hindi Kedarnath Dham Newsnationlatestnews Baba Kedarnath Dham kedarnath dham news
      
Advertisment