/newsnation/media/media_files/2024/12/19/A8yxxkjTav5ali5XvNQi.jpeg)
Surya Grahan 2025 : (News Nation)
21 सितंबर को यानी कल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा. ये एक अद्भुत खगोलीय घटना है. रविवार को लगने वाला सूर्य ग्रहण आंशिक होगा. इसका बहुत ज्यादा वैज्ञानिक, ज्योतिष और धार्मिक महत्व होता है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो जब चंद्रमा, धरती और सूर्य के बीच आता है तो सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाती और इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.
बता दें, ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. चूंकि सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा, जिस वजह से सूतक भी नहीं लगेगा. ये ग्रहण मुख्य रूप से उत्तरी और दक्षिणी गोलार्द्ध के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. जैसे- ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी में सूर्य ग्रहण को देखा जा सकता है.
सूर्य ग्रहण से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Surya Grahan 2025 Rashifal: 21 सितंबर को आखिरी सूर्य ग्रहण, इस राशि वालों का होगा बड़ा घाटा
सूर्य ग्रहण के दौरान जरूर करें ये काम
सनातन धर्म में सूर्य ग्रहण के लिए विशेष मान्यता है. ग्रहण के दौरान, क्या करना चाहिए, इस बारे में बताया गया है. जैसे- सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए पवित्र नदी में स्नान किया जाता है. सूर्य देव की पूजा-अर्चना करना चाहिए.
सूतक के दौरान न करें ये काम?
सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक काल की शुरुआत होती है. इस दौरान, पूजा-पाठ, शुभ और मांगलिक काम नहीं करना चाहिए. भगवान का नाम जपने से लाभ होता है. भोजन का सेवन भी नहीं करना चाहिए. सूर्य ग्रहण के खत्म होने के बाद ही सूतक खत्म होता है. हालांकि, भारत में सूर्यग्रहण न होने की वजह से इस बार भारत में सूतक भी नहीं लगेगा.
कितने बजे से लगेगा सूर्यग्रहण?
भारतीय समय के अनुसार, साल का आखिरी सूर्य ग्रहण रात 10:59 से शुरू होगा और 22 सितंबर को 3.23 बजे खत्म होगा. रात 1.11 बजे सूर्य ग्रहण अपने चरम पर होगा.
सूर्य ग्रहण से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Surya Grahan 2025: 21 सितंबर को लगेगा आखिरी सूर्य ग्रहण, जरूर दान करें ये 6 चीजें